कोरोना से जीआरएमसी के डॉक्टर की गई जान: एनाटोमी विभाग के एचओडी की दिल्ली के अस्पताल में मौत, 108 नए संक्रमित मिले

कोरोना से जीआरएमसी के डॉक्टर की गई जान: एनाटोमी विभाग के एचओडी की दिल्ली के अस्पताल में मौत, 108 नए संक्रमित मिले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता की निजी अस्पताल में मौत हो गई।

कोरोना संक्रमण से गुरुवार को 3 मौतें हुई हैं। इनमें जीआरएमसी के एनाटोमी के एचओडी डॉ. राजेन्द्र गुप्ता भी शामिल हैं। वे दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती थे। गुरुवार शाम जिंदगी की जंग हार गए। अब तक 260 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। यह पहलाी बार है, जब किसी जीआरएमसी के डॉक्टर की मौत कोरोना से हुई है। इसके अलावा दिन में 108 नए कोरोना संक्रमित भी मिले हैं। गंभीर संक्रमितों को आइसोलेशन में रखा गया है। साथ ही, घर के आसपास कंटेनमेंट जोन बना दिए गए हैं।

कोरोना महामारी एक बार फिर से फैल रही है। हर दिन के साथ संक्रमित मिलने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में बुधवार को जहां 78 संक्रमित मिले थे, वहीं गुरुवार को यह आंकड़ा बढ़कर 108 पर पहुंच गया। अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 15491 हो गई है, जबकि तीन लोगों की गुरुवार को मौत हुई। इनमें सबसे प्रमुख गजराराजा मेडिकल कॉलेज के एनाटोमी के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र गुप्ता हैं। उन्हें कुछ दिन पहले दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां दम तोड़ दिया है। इसके अलावा नया बाजार स्थित गणेश कॉलोनी निवासी 63 वर्षीय नरेश कुमार जैन को कोरोना होने के चलते अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। भिंड के गायत्री नगर में रहने वाले 80 वर्षीय सतीश चंद्र शुक्ला को कोरोना होने पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 18 नवंबर को भर्ती कराया गया, जहां मौत हो गई।



Source link