खेल का जुनून: ग्वालियर में क्रिकेटर अंकित शर्मा शादी के अगले ही दिन बल्ला और गेंद लेकर निकल गए खेलने

खेल का जुनून: ग्वालियर में क्रिकेटर अंकित शर्मा शादी के अगले ही दिन बल्ला और गेंद लेकर निकल गए खेलने


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • In Gwalior, Cricketer Ankit Sharma Went Out To Play With A Bat And Ball The Very Next Day Of Marriage.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्वालियर। क्रिकेटर अंकित का खेल को लेकर जुनून ही है कि शादी के अगले दिन जीवनसाथी को बाय कहकर मध्य प्रदेश रणजी टीम के सिलेक्शन मैच के लिए इंदौर रवाना हो गए। शुक्रवार को वहां सिलेक्शन मैच है। रणजी में सिलेक्शन के लिए अंकित काफी समय से मेहनत कर रहे हैं। इंदौर में उनके आगे के भविष्य का फैसला शुक्रवार को होना है।

ग्वालियर शहर के सिंधी कॉलोनी निवासी व्यापारी नागेन्द्र शर्मा का बेटा अंकित शर्मा ऐसे ही चर्चा में नहीं हैं। बुधवार को अंकित की शादी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अलावा अन्य विधायक भी आए थे । मुख्यमंत्री उनके रिश्तेदार बताए जाते हैं। पर हम बात कर रहे हैं क्रिकेट खेल को लेकर इस खिलाड़ी के जुनून की। बुधवार को शादी हुई। गुरूवार को अपने जीवनसाथी को विदा कराकर घर लाए इसके बाद अंकित ने अपना बैग और क्रिकेट किट उठाई और खेलने के लिए निकल गया। सुबह ही वह बायरोड इंदौर के लिए निकल गए हैं।

शुक्रवार को खेलना है रणजी का सिलेक्शन मैच

अंकित ने ऐसे ही यह कदम नहीं उठाया है। उसका सिलेक्शन, मध्य प्रदेश रणजी

टीम के सिलेक्शन मैच की टीम के लिए हुआ है। शुक्रवार को उसका सिलेक्शन मैच है, इसलिए गुरूवार को ही इंदौर के लिए निकलना पड़ा है।

7 सीजन आईपीएल के लिए खेले हैं

ग्वालियर के अंकित शर्मा लेफ्ट हैंड से बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने आईपीएल के 7 सीजन खेले हैं। पहले तीन साल वह हैदराबाद के लिए खेले, यहां कई बार उन्हें पहला ओवर और ओपनिंग बल्लेबाजी करते देखा गया। इसके साथ ही चार साल राजस्थान रॉयल्स और दो साल पुणे के लिए खेले हैं। सन 2020 में वह किसी टीम के लिए नहीं खेले हैं।

खेल ही मेरा सबकुछ है

दैनिक भास्कर से बात करते हुए अंकित ने बताया कि यह क्रिकेट खेल ही मेरे लिए सब कुछ है। जीवनसाथी को मेरी मजबूरी पता है। रणजी सिलेक्शन मैच के लिए मैं काफी समय से मेहनत कर रहा हूं।



Source link