चेतन सिंह सोलंकी होंगे MP में सोलर एनर्जी के ब्रांड एंबेसडर, 11 साल चलने वाली स्वराज यात्रा का सफर शुरू

चेतन सिंह सोलंकी होंगे MP में सोलर एनर्जी के ब्रांड एंबेसडर, 11 साल चलने वाली स्वराज यात्रा का सफर शुरू


चेतन सिंह सोलंकी लगातार सोलर एनर्जी को प्रमोट कर रहे हैं. वो अपने सोलर प्रोग्राम के तहत अब तक 7.5 मिलियन परिवारों तक सोलर लैंप पहुंचा चुके हैं.

चेतन सिंह सोलंकी लगातार सोलर एनर्जी को प्रमोट कर रहे हैं. वो अपने सोलर प्रोग्राम के तहत अब तक 7.5 मिलियन परिवारों तक सोलर लैंप पहुंचा चुके हैं.

भोपाल.सोलर मैन ऑफ इंडिया और सोलर गांधी के रूप में पहचाने जाने वाले प्रोफेसर चेतन सिंह सोलंकी अब मध्य प्रदेश में सोलर एनर्जी (Solar energy) के ब्रांड एंबेसडर होंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) ने आज भोपाल में सोलंकी की सोलर एनर्जी स्वराज यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस बस में सोलंकी खुद मौजूद रहेंगे और अगले 11 साल तक मध्यप्रदेश के साथ देशभर में जागरूकता अभियान चलाएंगे.

मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चेतन सोलंकी की बनाई गई सोलर बस का निरीक्षण किया और सोलर ऊर्जा से चलने वाले एक घर का भी जायजा लिया.इसी बस में सोलंकी 11 साल तक सोलर एनर्जी स्वराज यात्रा करेंगे.

28 राज्यों का सफर तय करेगी बस
ये यात्रा मप्र ऊर्जा विकास निगम और एनर्जी स्वराज संयुक्त रूप से निकाल रहा है. राजधानी भोपाल के मिंटो हॉल से  सीएम शिवराज ने हरी झड़ी दिखाकर यात्रा को रवाना किया.एनर्जी स्वराज यात्रा देश के 28 राज्यों में लगभग दो लाख किलो मीटर का सफर तय करेगी.यात्रा के दौरान 5 हजार से अधिक वार्ताएं, 1 हजार से अधिक प्रदर्शनियां, 1 लाख लोगों को बुनियादी प्रशिक्षण दिया जायेगा। साथ ही 1 लाख पौधे लगाए जाएंगे. 11 साल चलने वाली यात्रा पूरे देश को लगभग 8 से 10 बार  पार करेगी.शिवराज ने बनाया ब्रांड एंबेसडर

सोलर एनर्जी स्वराज यात्रा के कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा हम दूसरी धरती नहीं ला सकते. हमें इस धरती को बचाना है तो पर्यावरण को बचाना होगा. चेतन सिंह मप्र के हीरा हैं. वो मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर  करोड़ों रुपए कमा सकते थे, लेकिन वह पृथ्वी के लिए जी रहे हैं. चेतन ने चेतना जगाई है. चेतन सिंह सोलंकी सोलर मामले में मध्य प्रदेश के ब्रांड एंबेसडर होंगे. धरती के अस्तित्व को बचाना है.उन्होंने कहा 2010 में नवीनीकरण ऊर्जा विभाग ने बनाया था. नीमच में 135 मेगावाट का सोलर प्लांट लगाया था. रीवा में 750 सोलर मेगावाट का प्लांट लगाया गया. अब 10 हजार  मेगावाट का सोलर प्लांट लगाएंगे. इसमें आगे और नए प्रयोग करेंगे.

सोलंकी ने कही ये बात…
चेतन सिंह सोलंकी ने सोलर ऊर्जा की उपयोगिता को महवपूर्ण बताया. उन्होंने कहा एनर्जी स्वराज यात्रा के दौरान लोगों को सोलर ऊर्जा के बारे में जागरुक किया जाएगा. सोलंकी लगातार सोलर एनर्जी को प्रमोट कर रहे हैं. वो अपने सोलर प्रोग्राम के तहत अब तक 7.5 मिलियन परिवारों तक सोलर लैंप पहुंचा चुके हैं. सोलर ऊर्जा से चलने वाली जिस बस में ये अपनी यात्रा निकाल रहे हैं वो भी खुद उन्होंने तैयार की है.





Source link