Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबादएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
डीएनए टेस्ट के लिए लैब्राडाेर डाॅग का सैंपल हैदराबाद लैब में जमा हाे गया है। हाेशंगाबाद पुलिस ने हैदराबाद जाकर सैंपल जमा किए है। दाेपहर में इसकी सूचना हैदराबाद से स्टाफ ने हाेशंगाबाद में दे दी है।
अब रिपाेर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई हाेगी। अभी डाॅग कृतिक शिवहरे के पास है। डीएनए टेस्ट के लिए शादाब खान ने 28 हजार रुपए दिए हैं। गाैरतलब है कि 20 पहले शादाब खान और कृतिक शिवहरे के बीच डॉग के मालिकाना हक का विवाद सामने आया था।