नवविवाहिता की मौत: बेटी को पीटने पर पति ने डांटा; कमरे में लगा ली फांसी; मायके पक्ष ने लगाया मारपीट का आरोप

नवविवाहिता की मौत: बेटी को पीटने पर पति ने डांटा; कमरे में लगा ली फांसी; मायके पक्ष ने लगाया मारपीट का आरोप


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Husband Scolded Daughter For Beating; Hanged In The Room; Maiden Side Accused Of Assault

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला के परिजन ने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

जिले में खुरई के सिलोधा गांव में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। महिला के परिजन ने ससुराल वालों पर दहेज की मांग कर मारपीट का आरोप लगाया है। मृतका 22 साल की प्रार्थना लोधी है।

इमलिया गांव निवासी प्रार्थना की शादी 3 साल पहले सिलोधा गांव में रहने वाले प्रभाल लोधी से हुई थी। प्रभाल ने बताया कि वह दोपहर में खेत से घर आया, तो प्रार्थना किसी बात पर बेटी को पीट रही थी। उसने रोका, तो झगड़ा करने लगी और सोने का कहकर कमरे में चली गई। कुछ देर बाद जब उसने आवाज लगाई, तो प्रार्थना ने दरवाजा नहीं खोला। तक घर के अन्य सदस्य भी आ गए। अनहोनी के अंदेशा होने के चलते दरवाजा तोड़ दिया। अंदर देखा तो प्रार्थना फंदे पर लटकी थी । इसके बाद देहात थाना पुलिस और नायाब तहसीलदार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच में लिया है।



Source link