न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम के छह खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव

न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची पाकिस्तान टीम के छह खिलाड़ी निकले कोरोना पॉजिटिव


पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के छह सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव

न्यूजीलैंड (New Zealand) पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के छह सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन में रखा गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने खुद इस बात की जानकारी दी है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 26, 2020, 12:16 PM IST

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड (New Zealand) पहुंची पाकिस्तानी क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के छह सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें क्राइस्टचर्च में आइसोलेशन में रखा गया है. न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने खुद इस बात की जानकारी दी है. इन छह परिणामों में से दो को पुराना माना जा रहा है, जबकि चार की नए के रूप में पुष्टि की गई है. इसी के साथ आइसोलेशन के दौरान पाकिस्तान को मिली अभ्यास की छूट पर भी रोक लगा दी गई है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने बयान जारी करते हुए कहा, ”इन छह खिलाड़ियों में से दो खिलाड़ी के अंदर जो लक्षण पाए गए हैं वह पहले से ही मौजूद थे, जबकि चार खिलाड़ी हाल में ही वायरस की चपेट में आए हैं. पाकिस्तान टीम को आइसोलेशन के दौरान मिली प्रैक्टिस की छूट पर जांच पूरी होने तक रोक लगा दी गई है.”

INDvsAUS: शास्त्री से तेंदुलकर, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेटरों का बेस्ट ऑलराउंड परफॉर्मेंस

यह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए काफी निराशाजनक है कि उनकी टीम के खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं. इससे पहले लाहौर से निकलने से पहले पाकिस्तान टीम के सभी सदस्यों के टेस्ट रिजल्ट चार बार नेगेटिव आए थे.न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने से पहले टीम के बल्लेबाज फखर जमां में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे, जिसके चलते वह न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हो गए थे. हालांकि, अभी तक इन छह खिलाड़ियों के नाम की जानकारी नहीं दी गई है. इसके साथ ही न्यूजीलैंड क्रिकेट ने यह भी बताया कि पाकिस्तान टीम के कुछ सदस्यों ने आइसोलेशन प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया है.

ICC Awards of the Decade: एमएस धोनी 2 अवॉर्ड के लिए नामित, विराट कोहली से टक्कर

बता दें कि पाकिस्तान की टीम मंगलवार को न्यूजीलैंड पहुंची थी, जिसके बाद टीम को 14 दिनों तक क्वारंटीन में रहना था. पाकिस्तान की टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर तीन टी20 और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज टी20 मुकाबलों से होगा और पहला मैच 18 दिसंबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा.





Source link