Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
लवकुशनगर/छतरपुर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चंदला थाना की बछौन चौकी के ग्राम टिकटई में बीती रात एक प्रेमी जोड़े ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की। जहर खाने से युवती की मौत हो गई, जबकि उसके प्रेमी का लवकुशनगर के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ग्राम टिकटई के विनोद पिता प्रीतम कोंदर का गांव की 20 साल की विमला पिता हल्काई आदिवासी से प्रेम प्रसंग चलता था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन युवती के माता पिता ने उसकी शादी अन्य जगह तय कर दी।
उसकी तिलक एवं ओली भी हो गई और कुछ दिन बाद उसकी शादी हाेनी थी। इससे दुखी होकर दोनों ने आत्महत्या करने की गरज से जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे युवती की मौत हो गई, जबकि उसके प्रेमी विनोद कोंदर को गंभीर हालत में लवकुशनगर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। लवकुशनगर पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर एवं लिखा पढ़ी करके युवती के शव को पीएम के लिए चंदला भेज दिया।