फ्रॉड मामले में कार्रवाई: धोखाधड़ी के केस में नपा पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा गिरफ्तार, जेल भेजा

फ्रॉड मामले में कार्रवाई: धोखाधड़ी के केस में नपा पूर्व उपाध्यक्ष अनिल शर्मा गिरफ्तार, जेल भेजा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

शिवपुरी33 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नपा पूर्व उपाध्यक्ष को धोखाधड़ी मामले में भेजा जेल

  • नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के बेटे ने जमीन के सौदे को लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था

नगर पालिका शिवपुरी के पूर्व उपाध्यक्ष अनिल उर्फ अन्नी शर्मा को सिटी कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को धोखाधड़ी के प्रकरण में गिरफ्तार कर लिया। न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया है। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने जमीन के सौदे को लेकर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है।

जानकारी के मुताबिक नगर पालिका शिवपुरी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गणेशीलाल जैन के बेटे पवन जैन ने 22 अक्टूबर को सिटी कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पवन जैन ने आरोप लगाए थे कि अनिल उर्फ अन्नी शर्मा से साल 2019 में फतेहपुर के पास एक जमीन का सौदा 90 लाख रुपए में हुआ था।

जमीन के बदले अनिल शर्मा ने 25 लाख रुपए नगद और शेष राशि के चेक दे दिए थे। लेकिन यह चेक बाद में बाउंस हो गए। पवन जैन ने चैक बाउंस के बारे में बताया तो अनिशर्मा ने बदले में दूसरे चेक दे दिए। यह चेक बैंक में लगाए तो पता चला कि वह दोनों चेक चलन से बाहर हैं। इसके बाद पवन ने अनिल से पैसे देने के लिए कई बार कहा तो शेष राशि का भुगतान नहीं किया। सिटी कोतवाली ने केस दर्ज कर मामला विवेचना में ले लिया।

एक महीने बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने 26 नवंबर को झांसी तिराहा पर एसबीआई बैंक के पास से अनिल शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। चालान पेश करने पर न्यायालय ने अनिल शर्मा को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि जिस जमीन का सौदा हुआ है, उसका विवाद पहले से कोर्ट में चल रहा है। इसी वजह से सौदे के बाद शेष रकम के भुगतान को लेकर विवाद हो गया और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।



Source link