रतलाम में मां-बाप, बेटी की हत्या: तीन मंजिला मकान में शव मिलने के बाद लोगों की भीड़, एसपी कर रहे मौका मुआयना

रतलाम में मां-बाप, बेटी की हत्या: तीन मंजिला मकान में शव मिलने के बाद लोगों की भीड़, एसपी कर रहे मौका मुआयना


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रतलाम के राजीवनगर में घटनास्थल पर एसपी गौरव तिवारी मौजूद है।

शहर के राजीव नगर में मां-बाप और बेटी के संदिग्ध अवस्था में शव मिले है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच कर रहे है। रतलाम के औद‌योगिक थाना क्षेत्र के राजीव नगर में गुरुवार सुबह हड़कंप मच गया। यहां तीन मंजिला मकान में रहने वाले गोविंदसिंह सेन (50), पत्नी शारदा बाई (47) और बेटी दिव्या (21) के शव मिले है। गोविंदसिंह की स्टेशन रोड पर हेयर सैलून की दुकान है। बेटी दिव्या नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही थी। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस बल भी मौजूद है। प्रारंभिक तौर पर गोली मारकर हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है। एसपी गौरव तिवारी मौका मुआयना कर रहे है।



Source link