- Hindi News
- Local
- Mp
- Filling The Fan Motor In The Borrowing; Even After 6 Months, If Asked For 300 Rupees Of Money, Then The Young Man Ran Away With Sticks And Beaten Him
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
शिवपुरी21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपियों ने सरेराह युवक को मजदूरी के पैसे मांगने पर पीटा।
- अमोलपठा चौकी के नयागांव की घटना, बेरहमी से की गई मारपीट का वीडियो सामने आया
अमोलपठा चौकी क्षेत्र के नयागांव में पंखे की मोटर उधारी में भरवा लेने के बाद युवक ने अपनी मेहनत के पैसे मांगे। बार-बार पैसे मांगने से आरोपी इतना अधिक खफा हो गया कि उसने दो बेटों के साथ मिलकर युवक को लाठियों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। युवक को सरेराह बेरहमी से पीटे जाने का वीडियो भी सामने आया है। घटना के तीसरे दिन पुलिस ने केस दर्ज कर मामला जांच लिया है।
पीड़ित राजू जाटव (32) पुत्र भगवानदास जाटव निवासी ग्राम नयागांव से गांव के अशोकसिंह ठाकुर ने इसी साल गर्मियों के सीजन में पंखे की मोटर भरवाई थी। करीब 300 रुपए कुछ दिनों बाद देने की बात कहकर अशोकसिंह मोटर ले गया था। जब राजू जाटव मजदूरी के पैसे मांगता, तो वह टाल देता था। हनुमान घाट जाने वाले रास्ते पर 24 नवंबर को राजू का अशोक ठाकुर से आमना-सामना हो गया। फिर से पैसे मांगने पर दोनों में कहासुनी हो गया। अशोकसिंह ने अपने बेटे अंकित ठाकुर और मीनू ठाकुर के साथ मिलकर राजू की लात घूसों और लाठियों से मारपीट कर दी। पुलिस ने 26 नवंबर को मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर किया है।
चुल्लू भर पानी में डूब मरो कहा, तो आरोपी भड़क उठा
पीड़ित के भाई निरंज जाटव ने बताया कि पांच-छह माह बाद भी राजू को मजदूरी के पैसे नहीं मिले, इसलिए उसने अशोकसिंह से कह दिया कि चुल्लू भर पानी में डूब मरो। इसी बात से अशोकसिंह व उसके बेटे भड़क उठे। मारपीट करते हुए का कुछ लड़कों ने मोबाइल में वीडियो बना लिया है।
रात भर खेतों में पड़ा रहने से सिकुड़ी हालत में मिला, आग जलाकर बचाया
बड़े भाई निरंजन जाटव का कहना है कि छोटे भाई राजू को बरुआ नाले के पार अधमरा छोड़ गए। 24-25 नवंबर की रात राजू रात भर सर्दी के बीच खेत में पड़ा रहा। 25 नवंबर की सुबह 8 बजे खेत में सिकुड़ी हालत में पड़ा मिला। आग जलाकर उसे होश में लाए और फिर सोन्हर गांव से अमोला थाने पहुंचे। यहां भी पुलिस वाला अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मारने दौड़ा। इसके बाद 26 नवंबर को अजाक थाना शिवपुरी पहुंचे। यहां आवेदन लेकर अमोलपठा चौकी भेजा और तीसरे दिन केस दर्ज हुआ है। आरोपी अब परिवार वालों को धमका रहे हैं।