लव जिहाद को लेकर एमपी के मंत्री अरविंद भदौरिया ने बड़ा बयान दिया है.
मध्य प्रदेश में भी कथित लव जिहाद (Love Jihad) कानून की अटकलों के बीच शिवराज कैबिनेट के मंत्री का बड़ा बयान सामने आया है. सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का कहना है कि लव जिहाद और धर्मांतरण के लिए फंडिंग हो रही है. गृह मंत्रालय को इसकी जांच करनी चाहिए.
सीएम चौहान एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि मेरे सामने ऐसे उदाहरण भी हैं कि शादी कर लो, पंचायत चुनाव लड़वा दो और फिर पंचायत के संसाधनों पर कब्जा कर लो. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों से सावधान रहने कि जरूरत है. मैं किसी भी कीमत पर मध्य प्रदेश की धरती पर लव जेहाद को कामयाब नहीं होने दूंगा. गौरतलब है कि अभी एक दिन पहले ही उत्तर प्रदेश के मंत्रिमंडल ने लव जेहाद को लेकर एक अध्यादेश को मंजूरी दी है. इससे कुछ दिन पहले ही मध्य प्रदेश ने यूपी सरकार से लव जेहाद अध्यादेश का ड्राफ्ट भी मांगा था.
‘Love-Jihad’ & religious conversions are being funded. They give targets saying we’ll give money to marry Hindu girls. There should be a detailed probe by Home Ministry into such funding & action should be taken against culprits: MP Minister Arvind Bhadoria on ‘Love-Jihad’ pic.twitter.com/txP3hHn5Au
— ANI (@ANI) November 26, 2020
ये भी पढ़ें: लव जिहाद अध्यादेश: योगी सरकार के फैसले को मिला अयोध्या के संतों का साथ, इकबाल अंसारी ने कही ये बड़ी बात धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लाने की तैयारी
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा सत्र में धर्म स्वातंत्र्य विधेयक लाने की तैयारी है. प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने धर्म स्वातंत्र्य विधेयक 2020 का मसौदा तैयार करने के लिए भोपाल में मंत्रालय में बैठक की. इसमें सजा का प्रावधान 5 साल से बढ़ाकर 10 साल करने पर सहमति बनी.उन्होंने कहा लव जिहाद के खिलाफ सरकार का ड्राफ्ट तैयार है. अब कैबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा. इस विधेयक में सजा का प्रावधान 10 साल तक रखा जाएगा.