India vs Australia: टीम इंडिया नए होटल में शिफ्ट, क्वारंटीन पीरियड पूरा (PICS- BCCI)
India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया ने पूरा किया 14 दिन का क्वारंटीन पीरियड (पृथकवास ). सिडनी में नए होटल में शामिल
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 5:36 PM IST
टीम इंडिया का होटल बदला
दो हफ्ते का क्वारंटीन पीरियड (पृथकवास) पूरा करने के बाद भारतीय टीम होटल इंटर कॉन्टिनेंटल में चली गई है जहां टीम ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले दौरों के दौरान रुका करती थी. जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा बनने के बाद खिलाड़ी को थोड़ी स्वतंत्रता होगी जहां वे कम से कम नियंत्रित माहौल में एक दूसरे से मिल सकते हैं और साथ खाना खा सकते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा कि यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने के दौरान लगभग तीन महीने जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के बाद सीधे यहां पहुंचे खिलाड़ियों के लिए 14 दिन का पृथकवास चुनौतीपूर्ण था.
IND VS AUS: पहले वनडे में इन 5 खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं देंगे विराट कोहली, ये होगी प्लेइंग इलेवन!कमरे में अकेले रहना बड़ी चुनौती-केएल राहुल
भारत के सीमित ओवरों के कप्तान लोकेश राहुल ने स्वीकार किया कि जब वह टीम के अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग के लिए एक साथ आते हैं तो काफी बेहतर महसूस करते हैं. राहुल ने कहा, ‘कमरे में अकेले रहना चुनौती है. जब आप अभ्यास करते हो, टीम के अपने साथियों से मिलते हो, यह दिन का सर्वश्रेष्ठ समय है. आप एक साथ मजा करते हो. असली चुनौती तब होती है जब आप होटल में वापस आते हो और अकेले होते हो.’ भारतीय टीम पूर्ण दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया आई है जहां उसे तीन वनडे और टी20 टी20 के बाद चार टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है. दौरे की शुरुआत शुक्रवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के साथ होगी जबकि टेस्ट श्रृंखला एडिलेड में 17 दिसंबर को शुरू होगी.