रोहित शर्मा के पिता को है कोरोना वायरस, इसलिए नहीं गए ऑस्ट्रेलिया! (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा इंस्टाग्राम )
India vs Australia: बीसीसीआई ने जानकारी दी थी कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह फिट नहीं हैं इसलिए वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया नहीं गए लेकिन अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 5:24 PM IST
रोहित शर्मा के पिता को हुआ कोरोना वायरस
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोरिया मजूमदार ने बताया कि रोहित शर्मा के पिता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे और यही वजह है कि वो टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं गए. बोरिया मजूमदार ने बताया कि रोहित शर्मा आईपीएल के बाद सीधे मुंबई अपने पिता की वजह से ही आए. हालांकि रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलना चाहते हैं और इसीलिए वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी गए.
IND VS AUS: टीम इंडिया का अहम सदस्य ‘गायब’, गलत कोरोना रिपोर्ट है वजहदूसरे टेस्ट में भी खेल सकते हैं रोहित शर्मा
बता दें रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. बशर्ते अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया बीसीसीआई की मांग को मान ले. बता दें बीसीसीआई ने रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के लिए क्वारंटीन नियमों में ढील की मांग की है. अगर ऐसा हो जाता है तो ये दोनों खिलाड़ी बॉक्सिंग डे टेस्ट में टीम इंडिया के लिए उपलब्ध हो सकते हैं. बता दें रोहित शर्मा और इशांत शर्मा टेस्ट फॉर्मेट में जबर्दस्त फॉर्म में हैं. अगर ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया से जुड़ते हैं तो इससे एक बार फिर उसके ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने के आसर बढ़ जाएंगे.