रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 दो नए कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई. (फोटो सौजन्य से royalenfield.com )
रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield ) ने मैटेलो सिल्वर और ऑरेंज एंबेर वेरिएंट की कीमत दिल्ली एक्स-शोरूम 1 लाख 83 हजार 164 रुपये रखी है. कंपनी ने इसके अलावा क्लासिक 350 (Classic 350) बाइक पर मेक इट योर्स (MiY) इनिशिएटिव शुरू किया है. इसके तहत कस्टमर क्लासिक 350 बाइक को अपने मनमुताबिक कस्टमाइज (Customize) करा सकेंगे
- News18Hindi
- Last Updated:
November 26, 2020, 11:21 AM IST
रॉयल एनफील्ड की Meteor 350 भी करा सकते हैं कस्टमाइज – आपको बता दें रॉयल एनफील्ड ने मेक इट योर्स की शुरुआत सबसे पहले 650 Twin बाइक पर शुरू की थी. कंपनी ने इस स्कीम को Meteor 350 पर भी शुरू कर दिया है यानी अब कस्टमर अपने हिसाब से Meteor 350 को भी कस्टमाइज करा सकेंगे. इसके अलावा रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी बाइक्स के सभी मॉडल को मेक इट योर्स में उपलब्ध कराना शुरू कर देगी.
नए कलर्स वाली क्लासिक 350 का इंजन- रॉयल एनफील्ड ने मैटेलो सिल्वर और ऑरेंज एंबेर वेरिएंट बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है. इन बाइक में आपको 346cc का इंजन मिलेगा. जो 19.1 bhp की पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. कंपनी ने इन बाइक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिए हैं. इसके अलावा बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है. इसके फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन मिलते हैं.