कोरोनाकाल के बाद ट्रेकिंग: वाल्मी में ‘एक्सप्लोर नेचर एण्ड फन वाल्मी संग’ एडवेंचर एक्टिविटीज हुई

कोरोनाकाल के बाद ट्रेकिंग: वाल्मी में ‘एक्सप्लोर नेचर एण्ड फन वाल्मी संग’ एडवेंचर एक्टिविटीज हुई


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपालएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल कलियासोत डेम के पास वाल्मी कैंपस में वॉल क्लाइंबिंग एक्टिविटीज में भाग लेते युवा।

  • कोविड के बीच आठ महीने बाद युवाओं ने प्रकृति के बीच गुज़ारा समय
  • ट्रैकिंग के साथ वॉल क्लाइंबिंग में दिखी युवाओं की भागीदारी

8 महीने बाद युवा जब जंगल के बीच कलियासोत कैंपस में बने खूबसूरत वाल्मी संस्थान पहुंचे तो (जल एवं भूमि प्रबंध संस्थान) उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। इन युवाओं ने वाल्मी संस्थान में चल रही एडवेंचर एक्टिविटीज में हिस्सा लिया। इसके अंतर्गत युवाओं ने इंस्ट्रक्टर के गाइडेंस में वॉल क्लाइंबिंग, ट्रैकिंग और इंडोर गेम जैसी एक्टिविटीज कीं।

वाल्मी कैंपस में ईरिक्शा से सैर करते युवा।

वाल्मी कैंपस में ईरिक्शा से सैर करते युवा।

यह सभी एक्टिविटीज वाल्मी द्वारा इकोलॉजिकल आक्सीजन पार्क में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए “एक्सप्लोर नेचर एंड फन वाल्मी संग” इवेंट में हो रही हैं। इवेंट मे प्रकृति के बीच गेम्स और ई रिक्शा ड्राइव एडवेंचर गतिविधियां आयोजित की जा रही है।

वाल्मी की संचालक उर्मिला शुक्ला ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को वन, जल एवं भूमि के प्रति जागरूक करना है तथा शहर के बीचो-बीच एंडवेंचर गतिविधियों से रूबरू कराना है।



Source link