- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar University Ranked 361th In QS Asia Rankings, 54th In The Country And 9th In Central University
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
गौर जयंती के दूसरे दिन मिली उपलब्धि से विश्वविद्धालय प्रशासन खुश है।
- डीयू को 71वां, जेएनयू 81वें पायदान पर
- सिंगापुर का राष्ट्रीय विश्वविद्यालय पहले स्थान पर
एशिया के टॉप 750 शैक्षणिक संस्थानों की क्यूएस एशिया रैंकिंग-2021 जारी कर दी गई है। सिंगापुर के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय ने पहला स्थान हासिल किया है। आईआईटी मुंबई, दिल्ली और चेन्नई शीर्ष 50 संस्थानों में शामिल हैं, जो क्रमशः 37 वें, 47 वें और 50 वें स्थान पर हैं। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में दिल्ली और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय को 71वां और 81वां स्थान मिला है, जबकि सागर विवि एशिया में 361वें स्थान पर है।
डॉ. हरीसिंह गौर यूनिवसिर्टी का नाम 351-400 रैंकिंग वाले स्लॉट में है, जबकि देश भर से इस रैंकिंग में शामिल विश्वविद्यालयों की श्रेणी में सागर विवि का 54वां स्थान है। यही नहीं, देश भर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सागर विवि को 9वें स्थान पर है। खास है कि गौर जयंती के दूसरे ही दिन सागर विवि को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।
प्रभारी कुलपति प्रो. जेडी आही व कुलसचिव संतोष सोहगौरा ने विवि परिवार की मेहनत को श्रेय देते हुए, अगले साल इसमें सुधार के लिए जरूरी कदम उठाने की बात कही।
11 मापदंडों के आधार पर तय होती है रैंकिंग
अलग- अलग यूनिवर्सिटी को रैंकिंग देने के लिए 11 मापदंड तय किए गए हैं। इसमें अकादमिक प्रतिष्ठा, एम्प्लॉयर रेपुटेशन, शिक्षक-छात्र अनुपात, अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क, पेपर्स पर फैकल्टी आदि शामिल हैं।
सागर विवि को स्टाफ विद पीएचडी में 90.7, तो साइटेशन पर पेपर में 67.3 अंक
कुल 11 पैरामीटर में से सागर विश्वविद्यालय को सिर्फ 2 पैरामीटर पर ही नंबर मिले हैं। इनमें स्टाफ विद पीएचडी में सर्वाधिक 90.7 अंक मिले हैं। यानी जो शिक्षक यहां शैक्षणिक कार्य कर रहे हैं, उनमें से जो पीएचडी सहित अन्य सभी योग्यता रखते हैं, उसके आधार पर अच्छे अंक मिले हैं। साइटेशन पर पेपर के आधार पर 67.3 अंक प्राप्त हुए हैं। यानी यहां के शिक्षकों और शोधार्थियों द्वारा जिन शोध पेपर का प्रकाशन किया गया, उनको कितने वैज्ञानिकों ने संदर्भ में लिया और उसका उल्लेख किया। इसी से शोध पत्र का महत्व पता चलता है। अन्य किसी भी पैरामीटर में सागर विवि को एक भी अंक नहीं मिला
रैंकिंग सुधारने के लिए ये करना होगा
- अधिकारी-कर्मचारियों के रिक्त पदों पर जल्दी भर्ती हों।
- नए प्रोग्राम शुरू करें।
- नए स्वीकृत पाठ्यक्रमों में जल्दी से पठन-पाठन शुरू करें।
- जो शिक्षक शोध नहीं कर रहे, वह शोध शुरू करें। जो कर रहे हैं, वे और शोध बढ़ाएं।
- विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराई जाए।
- कैंपस प्लेसमेंट पर जोर हो।