जमानत का जोश: विधायक मसूद का पीसीसी में आरती और तिलक लगाकर स्वागत; लव जिहाद पर बोले- मैं मोहब्बत करने वाला, वे नफरत फैलाने वाले

जमानत का जोश: विधायक मसूद का पीसीसी में आरती और तिलक लगाकर स्वागत; लव जिहाद पर बोले- मैं मोहब्बत करने वाला, वे नफरत फैलाने वाले


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • MLA Masood Welcomed By Offering Aarti And Tilak At PCC; Love Said On Jihad I Am A Lover, He Is A Hater

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधायक मसूद ने सरकार और खासकर गृहमंत्री पर जमकर हमला किया। इस दौरान पीसीसी पहुंचने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। बहुत कम लोग मास्क पहने दिखे।

  • धार्मिक भावना भड़काने वाले मामले में अग्रिम जमानत मिलने के बाद पहली बार भोपाल पहुंचे
  • गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सरकार पर जमकर हमला बोला, कहा हम पीछे हटने वाले नहीं हैं

एक महीने बाद धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में अग्रिम जमानत पर छूटे भोपाल की मध्य विधानसभा के कांग्रेस विधायक एक महीने बाद भोपाल पहुंचे। उनका प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (पीसीसी) में आरती, पुष्प वर्षा और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इकबाल मैदान में सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ने का केस झेल चुके मासूद और उनके समर्थक यहां भी सोशल डिस्टेंसिंग तोड़ते नजर आए। न तो किसी के चेहरे पर मास्क था और न ही कोई दूरी ही नजर आई।

आरिफ मसूद का पीसीसी में आरती करके और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

आरिफ मसूद का पीसीसी में आरती करके और तिलक लगाकर स्वागत किया गया।

पीसीसी में उन्होंने सभी को धन्यवाद देते हुए लव जिहाद के मुद्दे पर कहा कि मैं तो मोहब्बत करने वाला हूं। नरोत्तम मिश्रा प्रदेश के गृह मंत्री हैं, वे कुछ भी बोल सकते हैं। हम गंगा जमुना संस्कृति को बढ़ावा देने वाले हैं और वे धार्मिक तनाव फैलाने वाले। मुझे उनके किसी भी सवाल का जबाव नहीं देना है। जो भी कहना है कि न्यायालय में कहूंगा।

मुस्कुराते हुए सरकार पर साधा निशाना

मसूद ने कहा कि निश्चित रूप से अदालत में यह केस लगा है, वहां केस चलेगा। मैंने पहले ही कहा था कि मुझ पर गलत केस लगा है। मुझ पर पहला केस लगा था, तो मैं खुद थाने गया था। मुचलके पर छूट गया था। पुलिस को बताकर बिहार गया था। फरार तो कभी हुआ ही नहीं। सभी के संपर्क में रहा। उसके बाद मेरे पीछे एक केस लगा दिया। राजनीतिक दुर्भावना से काम किया गया। हम पीछे हटने वाले लोग नहीं है। न्याय पर विश्वास है। न्यायालय जो भी फैसला करेगी हमें उसका मंजूर होगा।

अमन कायम रखेंगे

अग्रिम जमानत देने के लिए लिए न्यायालय का धन्यवाद। मैं तो मोहब्बत करने वाला हूं। लोग नफरत फैलाने वाले। हम अमन को कायम करना चाहते हैं, वो धार्मिक तनाव फैलाना चाहते हैं। मुझे पर केस भी उसी के तहत लगाया गया। उन्होंने अपना काम किया और हम अपना काम करेंगे।

15 साल से सरकार उनकी, तो अतिक्रमण क्यों नहीं दिखा

प्रदेश में 15 साल से बीजेपी की सरकार है, लेकिन अतिक्रमण नहीं दिखा। मैंने खुद लिख कर दिया था। जिला कोर्ट से जीत चुका हैु। हाई कोर्ट में उन्होंने याचिका लगाई है। अगर मेरा कॉलेज वाटर लेवल के अंदर आता है, तो 50 मीटर के दायरे में बना निर्माण मैं खुद तोड़ दूंगा। हाईकोर्ट से जो निर्णय होगा, हम देखेंगे। उसके बाद में अपना जवाब दूंगा।

यह तो भारतीय जनता पार्टी पहले दिन से करते आई है, जो पहले दिन से करती आई है। लोकतंत्र की चुनी हुई सरकार को इन्होंने हटा दिया। मैंने एक लाइन आप बता दो जो गलत कही हो। उसको इतना बढ़ा दिया। चुनाव के लिए यह बढ़ाना चाहते हों। ऐसा माहौल बने ताकि तनाव बड़े। नफरत बने। हमने उस नफरत को खत्म किया है। गृहमंत्री कुछ भी कह सकते हो उनका अपना अधिकार है। अपनी बात अपनी रखेंगे।



Source link