डीएवीवी: एमबीए में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन का कल अंतिम मौका, एमबीए में फायनेंस, मार्केटिंग कोर्स भी शामिल

डीएवीवी: एमबीए में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन का कल अंतिम मौका, एमबीए में फायनेंस, मार्केटिंग कोर्स भी शामिल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • MBA Colleges Admission 2021 Indore Update ; Last Day Of Registration For Admission In MBA On Saturday

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कॉलेजों में कोर एमबीए में एडमिशन के रजिस्ट्रेशन का शनिवार को अंतिम दिन है। कॉलेज लेवल काउंसलिंग के तहत 28 तक रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके बाद मेरिट आधार पर लिस्ट लगेगी। इसमें एमबीए एचए एमबीए फायनेंस, मार्केटिंग कोर्स भी शामिल हैं।

दरअसल, एमबीए में एडमिशन के लिए अब अंतिम अवसर है। देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी से संबद्धता प्राप्त 54 कॉलेजों में 7200 सीटें हैं। इनमें से ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं। जबकि कुछ कॉलेजों में सीटें अब भी 10 से 25 फीसदी तक खाली हैं। मैनेजमेंट कॉलेज विषय विशेषज्ञ ललित सिंह जादौन कहते हैं एमबीए की डिमांड इस साल बढ़ी है। कट ऑफ भी बढ़ा है। इस राउंड में लगभग सारे कॉलेजों की सारी सीटें भर जाएंगी।



Source link