Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैनएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
प्रतिकात्मक फोटो
तीन बत्ती चौराहा पर संचालित आरोग्य रिटेल पर फार्मासिस्ट नहीं होने से ड्रग विभाग ने मेडिकल को बंद करवाया है। बगैर फार्मासिस्ट के मेडिकल का संचालन नहीं किया जा सकेगा। यहां के फार्मासिस्ट ने रिजाइन कर दिया है और इसकी लिखित सूचना ड्रग विभाग को की थी, उसके बाद कार्रवाई करते हुए संचालक को नोटिस जारी किया है, जिसमें फार्मासिस्ट नहीं होने तक मेडिकल बंद रखे जाने के आदेश दिए हैं।
हर रोज टीम द्वारा मेडिकल चालू है या नहीं, इसकी जांच भी की जा रही है। ड्रग इंस्पेक्टर धर्म सिंह कुशवाह ने बताया फार्मासिस्ट के बगैर मेडिकल का संचालन नहीं हो सकता है। फार्मासिस्ट द्वारा आरोग्य रिटेल छोड़े जाने से मेडिकल को बंद करवाया है। जब तक मेडिकल संचालक द्वारा नए फार्मासिस्ट की व्यवस्था नहीं की जाती तब तक मेडिकल बंद रहेगा।
इसके अलावा माधव क्लब रोड पर दवा बाजार में संचालित श्री तिरूपति सेल्स एजेंसी से आगर के डॉक्टर को एनआरएक्स की दवाइयां सप्लाई की गई थी। इसके लिए संचालक को नोटिस जारी कर रिकार्ड तलब किया था। संचालक की ओर से जवाब प्रस्तुत किया गया है, जिसमें डॉक्टर की जानकारी के साथ ही दवाइयों की डिटेल दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है।