नोटिस जारी: नई कॉलोनियाें, पेट्रोल पंप, मैरिज गार्डन, होटल पर डायवर्सन के 12 करोड़ बाकी

नोटिस जारी: नई कॉलोनियाें, पेट्रोल पंप, मैरिज गार्डन, होटल पर डायवर्सन के 12 करोड़ बाकी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन21 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

वित्तीय वर्ष के चार महीने शेष रह गए है। ऐसे में जिला प्रशासन ने डायवर्सन शुल्क वसूली पर जोर देना शुरू कर दिया है। जो शुल्क जमा नहीं करेगा उसके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल इस वर्ष समय लॉकडाउन व कोरोना में गुजर गया है। ऐसे में उम्मीद के मुताबिक डायवर्सन वसूली नहीं हो पाई हैं। एक अनुमान के मुताबिक शहर में ही नई कॉलोनियाें, पेट्रोल पंप, मैरिज गार्डन, होटल, निजी शैक्षणिक संस्थान आदि पर डायवर्सन शुल्क के 12 करोड़ बाकी है। विभिन्न तहसील न्यायालयों से इन बकायादारों को नोटिस जारी हो रहे हैं।

इस चेतावनी के साथ की यदि तय समय सीमा में उन्होंने राशि जमा नहीं करवाई तो वे कुर्की सहित अन्य कार्रवाई के दायरे में आएंगे। राजस्व बढ़ाने के लिए पटवारी व आरआई भी लगा दिए गए हैं।

ननि कर्मचारी गृह निर्माण पर 92 लाख बकाया, जमा कराने का आज आखिरी दिन तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी के न्यायालय से नगर निगम कर्मचारी गृह निर्माण सहकारिता को नोटिस जारी किया था। संस्था को सहकारिता विभाग ऑडिटर बतौर प्रशासक देख रहे हैं। 92 लाख रु. डायवर्सन व प्रीमियम बकाया का नोटिस इन्हें ही जारी किया था। राशि जमा के लिए दी समय सीमा का शुक्रवार को आखिरी दिन है।



Source link