- Hindi News
- Local
- Mp
- Big Accident In Jabalpur, Driver Stuck In Steering For Two Hours, Condition Of Two Serious And 13 Injured
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर में रीवा-नागपुर जा रही बस हाइवा से टकराई
- तिलवारा क्षेत्र की घटना, रीवा से नागपुर जा रही थी बस
रीवा से यात्रियों को लेकर नागपुर निकली बस जबलपुर के तिलवारा क्षेत्र में हाईवा से टकरा गई। हादसा गुरुवार देर रात दो बजे का है। एक्सीडेंट हाइवा चालक की लापरवाही से हुआ। उसने अचानक ब्रेक लगा दिया था। बस का चालक स्टियरिंग में फंस गया। उसे दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। हादसे में कुल 13 यात्री घायल हुए। चालक सहित दो की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों का जबलपुर मेडिकल में इलाज चल रहा है। हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची तिलवारा पुलिस ने सभी यात्रियों को रैन बसेरा में रुकवाया। बस मालिक द्वारा दूसरी बस भिजवाने पर सभी को आगे रवाना किया गया।
रात दो बजे हुआ हादसा
तिलवारा टीआई सतीष पटेल ने बताया कि रात दो बजे बायपास स्थित लम्हेटा मोड़ पर मेघ ढाबा के सामने एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। रीवा से नागपुर के लिए निकली बस एमपी 17 पी 1292 अचानक रुके हाइवा एमपी 20 एचबी 6102 से जा टकराई। बस के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

इससे टकराई थी यात्री बस
बस चालक फंसा स्टेयरिंग में
बस चालक बसोली मनगवां रीवा निवासी शशिकांत उपाध्याय (35) स्टियरिंग में फंस गया। बस में 35 के लगभग यात्री थे। आगे केबिन और उसके पीछे बैठे यात्रियों में 13 घायल हुए हैं। चालक शशिकांत के अलावा मैहर सतना निवासी रमेश रजक को गंभीर चोट आई है। दोनों को मेडिकल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279,337 भादंवि का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
ये हुए घायल
सोनभद्र यूपी निवासी ठाकुर प्रसाद, अतौला रीवा निवासी रजनीश सिंह, अमरपाटन सतना निवासी मनीष पटेल, अनिल पटेल, रैकुबरिया सीधी निवासी मेवालाल जायसवाल, बिरमा मैहर सतना निवासी फूलचंद प्रजापति, रूदैरिया सीधी निवासी रामअवतार, तिरहरी रीवा निवासी राम विलोचन नामदेव, जितेंद्र नामदेव, दादर पूर्वी हनुमना रीवा निवासी मोहम्मद अकलक अंसारी और तौहीज घायल हुए हैं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

रैन बसेरा में यात्रियों को ठहराने की व्यवस्था कराते टीआई सतीष पटेल
हादसे के बाद पुलिस बनी देवदूत
देर रात हुए हादसे की सूचना मिलते ही टीआई सतीष पटेल सहित थाने का पूरा स्टाफ मौके पर पहुंच गया। ठंड में एक-एक कर सभी घायल यात्रियों को मेडिकल पहुंचाया गया। वहीं अन्य यात्रियों को तिलवारा स्थित रैन बसेरा में रुकवाया गया। टीआई ने बस मालिक से बात की। उसने थोड़ी देर में दूसरी बस की व्यवस्था कराई। इसके बाद यात्रियों को नागपुर के लिए रवाना किया गया। इससे पहले यात्रियों को ठंड से बचाने अलाव और चाय आदि की व्यवस्था पुलिस ने कराई।