भय्यू महाराज सुसाइड केस: बेटी कुहू ने कहा- पिताजी और आयुषी के बीच आए दिन होता था विवाद, उन्हें सिर्फ शुगर थी

भय्यू महाराज सुसाइड केस: बेटी कुहू ने कहा- पिताजी और आयुषी के बीच आए दिन होता था विवाद, उन्हें सिर्फ शुगर थी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore News Ayush May Consider Me A Daughter; But I Will Not Give The Status Of Mother: Kuhu

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भय्यू महाराज की आत्महत्या के मामले में बेटी कुहू का प्रतिपरीक्षण हुआ।

  • बेटी ने कोर्ट में दिए सवालों के जवाब

भय्यू महाराज को क्या कोई बीमारी थी? पिताजी को शुगर के अलावा कोई बीमारी नहीं थी। वे स्वस्थ थे। क्या भय्यू महाराज और आयुषी के बीच विवाद होते थे? हां, हमेशा हुआ करते थे। कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब शुक्रवार को भय्यू महाराज की बेटी से कोर्ट में पूछे गए। भय्यू महाराज की आत्महत्या के मामले में शुक्रवार को बेटी कुहू का प्रतिपरीक्षण हुआ।

वकीलों ने कुहू से सेवादार विनायक और शरद के बारे में भी सवाल किए। वकील द्वारा कुहू के लिए भय्यू महाराज द्वारा बनाई गई भविष्य की योजना पर पूछे गए सवाल पर कुहू ने कहा कि पिताजी विनायक और शरद से इस बारे में बातचीत करते थे। मेरी आगे की पढ़ाई कहां होगी, किस युनिवर्सिटी में एडमिशन करवाना है, ये सब बातें पिताजी विनायक और शरद से करते थे। महाराज का शरद और विनायक से कभी विवाद के सवाल पर कुहू ने कहा कि उनके बीच कभी ऐसा कुछ नहीं हुआ। साथ ही, कहा कि वे दोनों पिताजी के आदेश का पालन करने वाले बेटे के बराबर थे। पलक के मोबाइल में कुछ असामान्य चैटिंग के सवाल पर कहा कि हां, ऐसा था। कुहू ने कहा कि आयुषी ने उसे किसी प्रकार की कभी जानकारी नहीं दी। किस कारण से वह कोर्ट के समक्ष पेश नहीं हो रही। इस मामले में आयुषी अब तक जिला कोर्ट के समक्ष बयान देने प्रस्तुत नहीं हुई हैं।

कुहू ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, कैमरा देख मुंह मोड़ लिया।

कुहू ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, कैमरा देख मुंह मोड़ लिया।

आयुषी भले ही मुझे बेटी माने, लेकिन मैं उसे मां का दर्जा नहीं दूंगी

कुहू से जब पूछा गया कि महाराज की दूसरी शादी डाॅ. आयुषी से हुई। वह तुम्हारी मां है क्या? इस पर कुहू ने कहा कि वह भले ही मुझे बेटी माने, लेकिन मैं उसे मां के रूप में दर्जा नहीं दूंगी। कुहू से पूछा गया कि महाराज की मौत के बाद सोशल मीडिया व अन्य स्रोत एक लेटर वायरल हो रहा था, जिसमें महाराज की नीचे साइन थी और लिखा था कि मेरी मौत के बाद संपत्ति की देखभाल सेवादार विनायक करेगा। इस पर कुहू ने कहा कि हां, वह हैंड राइटिंग मेरे पिता की ही थी।

सीनियर एडवोकेट अविनाश सिरपुरकर ने कुहू का प्रतिपरीक्षण किया था। दो घंटे में कुहू से पूछा गया कि इंदौर में कहां पर रुकी हो, उसने कहा इंदौर में मेरा घर है, लेकिन में एक होटल में रुकी हूं। पिता की देश में कितने आश्रम व संपत्तियां हैं। कुहू ने कहा कि मुझे कोई जानकारी नहीं है कि देश-दुनिया में पिता की कितनी संपत्ति है।



Source link