भास्कर एक्सक्लूसिव: भोपाल में पहले दिन 7 लोगों को लगी वैक्सीन; सबसे ज्यादा 4 बुजुर्ग किसान, कारोबारी पति-पत्नी और टीचर पर ट्रायल

भास्कर एक्सक्लूसिव: भोपाल में पहले दिन 7 लोगों को लगी वैक्सीन; सबसे ज्यादा 4 बुजुर्ग किसान, कारोबारी पति-पत्नी और टीचर पर ट्रायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • MP Bhopal Coronavirus Covaxin Vaccine First Day Trial Update; Seven People Vaccinated Including Farmers And Teachers

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

राजधानी भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार से कोरोना के टीके का ट्रायल शुरू हो गया।

भोपाल में कोरोना के टीके कोवैक्सीन का ट्रायल पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को शुरू हो गया। पहले दिन वैक्सीन लगवाने के लिए उनकी सहमति से 18 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए। इनमें से केवल 7 लोगों को ही वैक्सीन का डोज दिया जा सका। अब बाकी लोगों को अगले दिन वैक्सीन दी जाएगी। इसमें सबसे ज्यादा संख्या बुजुर्गों की है। वैक्सीन लगवाने वालों में डॉक्टर, शिक्षक, किसान और कारोबारी और महिलाएं शामिल हैं। इसमें रतुआ बनखेड़ी गांव 4 बुजुर्ग किसान भी हैं।

ट्रायल की प्रोसेस बुधवार से शुरू हो गई थी, उसके अगले दिन गुरुवार को पीपुल्स अस्पताल ने करीब 50 वॉलंटियर्स को टीका लगवाने के लिए तैयार किया था, लेकिन जब शुक्रवार को ट्रायल शुरू होने के पहले वॉलंटियर्स को फोन किया गया तो आधे से ज्यादा लोगों टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने आगे देखने की बात कहकर मना कर दिया। इसके बाद रजिस्ट्रेशन कराने तक संख्या और कम होते हुए 18 ही लोगों ने नाम रजिस्टर्ड कराया। शाम को छह बजे तक केवल 7 लोगों को ही कोवैक्सीन का पहला डोज दिया जा सका।

इसमें पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के दो प्रोफेसरों ने भी रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन उन्हें फिलहाल टीका नहीं लगवाया गया। टीका लगवाने के लिए बागसेवनिया, कल्पना नगर, भवानी नगर, चूना भट्टी, होशंगाबाद रोड, सबरी नगर, भानपुर से वॉलंटियर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया।

पटेल नगर के टीचर ने भास्कर को बताया कि मैंने भास्कर में वैक्सीन के ट्रायल की खबर पढ़ी थी, यहीं से मैंने तय किया कि मैं भी टीका लगवाऊंगा। जब उनसे पूछा गया कि टीका लगवाने से पहले डर नहीं लगा। उन्होंने कहा कि बिलकुल नहीं लगा। यहां के डॉक्टरों और काउंसलर ने मेरा काफी हौसला बढ़ाया, जिससे मेरे अंदर का डर खत्म हो गया।

शहर से आए कारोबारी दंपति ने भी वॉलंटियर्स बनकर वैक्सीन लगवाने पहुंचे। पहले दिन यही एकमात्र जोड़ा था, जो खुद से टीका लगवाने पहुंचा था। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे टीका लगवाने से और लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

एक गांव से आए पांच किसान, जिसमें चार को लगा टीका

रतुआ बनखेड़ी गांव के पांच बुजुर्ग किसान पहले दिन टीका लगवाने पहुंचे। इसमें एक को छोड़कर सभी चार बुजुर्गों को वैक्सीन लगाई गई। इसमें पहला डोज लगवाने वाले टीचर के अलावा कारोबारी पति-पत्नी और चार बुजुर्ग किसान शामिल हैं।

पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अनिल दीक्षित ने बताया कि पहले दिन 7 लोगों को डोज लग सके हैं। पहला टीका 2.50 बजे लगा है। इसके बाद से लगातार डोज दिए गए, लेकिन प्रोसेस लंबी होने और सहमति लेने के बाद ही टीके का डोज दिया जा रहा है। साथ ही डोज लगवाने के लिए लोगों को तैयार करना और सहमति लेनी भी बेहद जरूरी है। अगर वॉलंटियर्स चाहें तो आखिरी मौके पर हमें मना कर सकते हैं।

ऐसी रही डोज देने की प्रोसेस

  • काउंसिलिंग- रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सबसे पहले वालंटियर्स की काउंसिलिंग होती है, इसमें दो काउंसलर को लगाया गया है। इस दौरान 18 पेज का कंसेंट लेटर भरवाया जाता है।
  • हेल्थ एसेसमेंट- यहां पर काउंसिलिंग के बाद वॉलंटियर्स के स्वास्थ्य का पूरा परीक्षण किया जाता है। साथ ही कोरोना टेस्ट भी करते हैं। यहां पर दो डॉक्टरों और दो नर्स की टीम है।
  • वैक्सीनेशन- दो प्रोसेस गुजरने के बाद आखिर में टीके का डोज लगाया जाता है। इसके लिए एक डॉक्टर और चार नर्सेस को लगाया गया है।



Source link