लापरपवाही: जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों में गंदगी देख भड़के यात्री, गंदे टॉयलेट और बदबूदार वॉश बेसिन

लापरपवाही: जबलपुर से चलने वाली ट्रेनों में गंदगी देख भड़के यात्री, गंदे टॉयलेट और बदबूदार वॉश बेसिन


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

गंदगी

ट्रेन चलने से पहले रेलवे स्टाफ को कम से कम गंदे टॉयलेट और बदबू मारते वॉश बेसिन की सफाई तो करवाना ही चाहिए, यात्रियों को गंदगी के बीच यात्रा करनी पड़ रही है.. यह कहना था जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस के यात्रियों सुभाष देसावरे, आनंद कुसली का जो गुरुवार की शाम मुख्य रेलवे स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के कोच में सवार होने लगे तो सामने पान-गुटके और गंदे पानी से भरे वॉश बेसिन को देखकर उनका मन खराब हो गया।

उसके बाद जैसे ही वो कोच के भीतर घुसे टॉयलेट के पास से ऐसी गंदी बदबू आई कि उन्हें मास्क के ऊपर से रूमाल लगाना पड़ गया। उन्होंने बताया कि वो नियमित रूप से जबलपुर से दूसरे शहरों के लिए यात्रा करते हैं और पिछले कई दिनों से उन्हें ट्रेनों में गंदगी मिल रही है। साफ-सफाई ठीक से नहीं हो रही है।

स्पेशल के नाम पर अधिक किराया वसूलने के बाद भी सफाई नदारद

गोंडवाना एक्सप्रेस के यात्रियों ने बताया कि टॉयलेट ठीक से साफ नहीं किए गए हैं, जबकि स्पेशल ट्रेन के नाम पर रेलवे सामान्य दिनों की तुलना में अधिक किराया वसूल कर रहा है। पिछले दिनों गंदगी और पानी न होने की शिकायत ओवरनाइट एक्सप्रेस के यात्रियों ने भी की थी, इसके बाद भी कोचों की सफाई पर मैकेनिकल विभाग ध्यान नहीं दे रहा है।

सूत्रों का कहना है कि ट्रेनों में साफ-सफाई और पानी भरने का काम आउट-सोर्सिंग से कराया जा रहा था। लॉकडाउन के दौरान कॉस्ट कटिंग के दौर में आउट-सोर्सिंग स्टाफ को कम कर दिया गया है, जिसकी वजह से जबलपुर स्टेशन से चलने वाली गाड़ियों में गंदगी मिलने की शिकायतें मिल रही हैं।



Source link