विराट या बाबर? पाकिस्तानी पेसर ने बताया किसे गेंदबाजी करना है ज्यादा मुश्किल

विराट या बाबर? पाकिस्तानी पेसर ने बताया किसे गेंदबाजी करना है ज्यादा मुश्किल


विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर वर्ल्ड क्रिकेट में बहस चलती रहती है.

पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हाल ही में बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) में से किसे गेंदबाजी करना उनके लिए मुश्किल होता है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 27, 2020, 12:14 PM IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने हाल ही में बताया कि विराट कोहली (Virat Kohli) और बाबर आजम (Babar Azam) में से किसे गेंदबाजी करना उनके लिए मुश्किल होता है. उन्होंने एक बार फिर विराट और बाबर में से कौन श्रेष्ठ है? इस बहस को ताजा कर दिया है. उन्होंने इन दोनों में से एक बल्लेबाज को चुना है, जिसे गेंदबाजी करना उनके लिए सबसे मुश्किल होता है. कोहली को आधुनिक क्रिकेट का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता है. दूसरी तरफ, बाबर आजम पाकिस्तान के श्रेष्ठ क्रिकेटर हैं.

विराट कोहली अपनी श्रेष्ठता तीनों फॉर्मेट में साबित कर चुके हैं. कप्तानी में भारतीय कप्तान का अलग दबदबा है. उधर, बाबर को ‘मिस्टर रिलायबल’ का तमगा हासिल है. मोहम्मद आमिर को लगता है कि उनके लिए विराट कोहली की तुलना में बाबर आजम को गेंदबाजी करना अधिक मुश्किल होता है.

INDvsAUS: फिल ह्यूज को 4.08 बजे इस अंदाज में किया गया याद, वजह है बेहद खास

बाबर आजम के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आजम, कोहली से ज्यादा मुश्किल बल्लेबाज हैं. आमिर ने इस बात का भी खुलासा किया कि क्यों पाकिस्तानी टीम के इस करिश्माई युवा बल्लेबाज कप्तान को उन्होंने चुना है.उन्होंने कहा, ”तकनीकी रूप से बाबर आजम कहीं अधिक मजबूत हैं. उनका स्टांस ऐसा है कि आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि आप उन्हें कैसे आउट कर सकते हैं. यदि आप उन्हें इनस्विंग डालते हैं तो वह फ्लिक कर देंगे. ईमानदारी से कहूं तो नेट पर मैंने उन्हें जितनी भी गेंदबाजी की है, मैंने पाया है कि उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है. वह कभी आउट होते नहीं दिखाई देते.”

NZvsPAK: सरफराज अहमद सहित पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप

मोहम्मद आमिर ने क्रिकेट पाकिस्तान से यह बातें बुधवार को कहीं. बाबर आजम ने सीमित ओवर क्रिकेट में कोहली के समकक्ष अपनी जगह बनाई है. इसके साथ ही पाकिस्तानी पेसर ने 2017 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल को याद किया, जब उन्होंने भारतीय बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था. उन्होंने विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा को आउट करके पाकिस्तान को फाइनल में जीत दिलाई थी.





Source link