- Hindi News
- Local
- Mp
- Government Treasury Handed Over To Drunken Constable, SP Suspended, Investigation Begins
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
बैतूल20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शराबी आरक्षक को ले जाते पुलिसकर्मी।
शहर में पुराने कलेक्टोरेट कार्यालय के सामने सरकारी कोषालय में आरक्षक नशे में धुत मिला। आरक्षक की दोपहर 12 बजे से डयूटी लगाई गई थी, लेकिन वह ड्यूटी के बजाय शराब के नशे में धुत था। सूचना पर पुलिसकर्मी आरक्षक को लेकर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां आरक्षक का मेडिकल कराया गया। एसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
सरकारी ट्रेजरी में आरक्षक रामकुंवर वर्मा की दोपहर 12 बजे से डयूटी लगाई गई थी। आरक्षक नशे में धुत होकर डयूटी करने पहुंचा। नशे में धुत आरक्षक को कर्मचारियों ने देखा, तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर आरआई मनोरमा बघेल स्टाफ को लेकर पहुंची। रिजर्व पुलिस बल को देखकर आरक्षक बडबड़ाने लगा। आरक्षक इतना नशे में था कि वह ठीक से चल भी नहीं पा रहा था। पुलिसकर्मी उसे पकड़कर पुलिस जीप में लेकर आए और जिला अस्पताल लेकर गए। आरआई मनोरमा बघेल ने बताया, सूचना पर आरक्षक का मेडिकल परीक्षण कराया गया। सरकारी कोषालय में करीब तीन साल पहले स्टांप चोरी की घटना हो चुकी है। इसके बाद भी कोषालय की रखवाली में लापरवाही बरती जा रही है।