सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां: हवाई पट्टी पर भीड़ देख सीएम ने कहा- कुर्सियों पर बैठिए, फिर सबसे मिलूंगा

सोशल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां: हवाई पट्टी पर भीड़ देख सीएम ने कहा- कुर्सियों पर बैठिए, फिर सबसे मिलूंगा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नागदा/उज्जैन20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हवाई पट्‌टी पर इस तरह भीड़ देखकर मुख्यमंत्री को खुद कहना पड़ा कि आप सब कुर्सियों पर बैठिए।

शहर आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यक्रम में अधिकांश समय सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रही। हवाई पट्टी पर उनके आते ही नागदा व उज्जैन के नेताओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया।

इस पर मुख्यमंत्री को खुद कहना पड़ा कि आप सब लोग कुर्सियों पर बैठ जाइए। मैं यहीं हूं, कहीं नहीं जा रहा हूं। सब कुर्सियों पर बैठिए, फिर सबसे मिलूंगा। हालांकि नेताओं के कुर्सियों पर बैठने के बाद भी उनके आसपास भीड़ बनी रही।

जिला बनाने से लेकर ठेका श्रमिकों को न्याय दिलाने तक की मांग उठी

पूर्व विधायक दिलीपसिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री चौहान को क्षेत्र के विकास को लेकर मांग पत्र सौंपा। इसमें जिला बनाने की कार्रवाई शुरू कराने, नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पट्टे बंटवाने, रतलाम फाटक पर ब्रिज निर्माण शुरू कराने, ठेकेदारी श्रमिकों को कार्य पर वापस रखवाने, बागेड़ी-कुरेल पर बैराज बनाने सहित विधानसभा क्षेत्र की 14 मांग रखी गई।

भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल ने आगामी चुनाव में युवाओं को मौका देने के लिए पत्र सौंपा।
अभिभावकों ने ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत छूट की मांग की। अभिभावक कल्याण संघ ने ट्यूशन फीस में रियायत देने का ज्ञापन सौंपा। शासन स्तर पर अप्रैल-जुलाई-अगस्त 3 माह की ट्यूशन फीस पूर्ण रूप से माफ कर ऑनलाइन चलने वाली क्लासेस में ट्यूशन फीस में 50 प्रतिशत छूट दिलाने की मांग की।

जय माता दी युवा ग्रुप पाड़ल्याकलां ने नवकली नाग महाराज मंदिर पर पेयजल व्यवस्था कराने, कचरा पेटी लगवाने, बेरछा खाल की पुलिया पर रेलिंग लगाने की मांग की गई।

अभा चंद्रवंशी बागरी समाज सुधार समिति ने ज्ञापन देकर गांव भड़ला में चंद्रवंशी बागरी समाज के राष्ट्रीय संस्थापक अंबाराम परमार के परिवार पर हमले के आरोपियों को गिरफ्तार करने, बागरी समाज के विमुक्त घुमक्कड़ जाति प्रमाण पत्र बनाने, राजा जन्मेजय की प्रतिमा लगवाने, महाभारत कालीन नागदा यज्ञ टेकरी को संरक्षित कराने, केमिकल युक्त पानी के नाले को नागदा यज्ञ टेकरी से दूर शिफ्ट कराने, बागरी समाज को आगामी चुनावों में प्रतिनिधित्व दिलाने की मांग की गई।

इधर, प्रशासन ने निरस्त कराई संविधान यात्रा

मुख्यमंत्री चिलचिलाती धूप के बीच लगभग डेढ़ घंटे तक संविधान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को सुनने के लिए रविदास बस्ती में बैठे रहे। वहीं दूसरी ओर संविधान दिवस पर भीम आर्मी द्वारा आयोजित संविधान यात्रा को प्रशासन ने निरस्त करा दिया। इस वजह से भीम आर्मी की न तो संविधान यात्रा निकल सकी आैर न अन्य कोई आयोजन हो सका।



Source link