Afghanistan के गेंदबाज Mujeeb Ur Rahman की शादी का डांस वीडियो वायरल

Afghanistan के गेंदबाज Mujeeb Ur Rahman की शादी का डांस वीडियो वायरल


नई दिल्ली: किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के युवा ऑफ स्पिनर और अफगानिस्तान (Afghanistan) के क्रिकेटर मुजीब उर रहमान (Mujeeb Ur Rahman) की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. शायद इस लिए क्योंकि उनके मुल्क के साथी खिलाड़ी इस मौके पर डांस कर रहे हैं. मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और गुलबदिन नैब (Gulbadin Naib) भी डांस करते हुए देखे जा सकते हैं.

मुजीब उर रहमान टी-20 क्रिकेट में दुनिया के दूसरे नंबर के गेंदबाज हैं और हाल में ही यूएई से आईपीएल 2020 (IPL 2020) खेलकर अपने वतन लौटे हैं. उन्हें इस टी-20 लीग में सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला था, जिसमें वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे. उनकी पंजाब टीम भी आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही थी. शादी के बाद वो जल्द बिग बैश लीग में ब्रिसबेन हीट (Brisbane Heat) की तरफ से खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया (Australia) रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- BCCI ने किया खुलासा, Rohit Sharma IPL के बाद UAE से Mumbai क्यों आ गए थे?

आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दौरान वो ज्यादातर मैचों में बेंच पर ही नजर आए क्योंकि कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) और मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin) को ज्यादा मौके दिए. मुजीब अभी 20 साल के भी नहीं हुए हैं और अफगानिस्तान की सीनियर टीम के अलावा, राष्ट्रीय अंडर-19 टीम, बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, काउंटी क्रिकेट खेल चुके हैं.





Source link