रोहित शर्मा के पिता को कोरोना वायरस है. (फोटो क्रेडिट: रोहित शर्मा इंस्टाग्राम )
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पहला वनडे मैच आज खेला जाएगा. इस बीच टी. नटराजन (T Natrajan) को वनडे टीम में शामिल किया गया है. जबकि, इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने या नहीं जाने का फैसला 11 दिसंबर को हो सकता है.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 27, 2020, 6:54 AM IST
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें करीब 8 महीने के बाद 27 नवंबर को पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगी. इस बीच टीम इंडिया (Team India) में बदलाव का दौर जारी है. बीसीसीआई ने पहले वनडे मैच से महज 10 घंटे पहले भारतीय टीम में टी. नटराजन (T Natrajan) को शामिल कर लिया है. उन्हें नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के रिजर्व के तौर पर टीम में जगह दी गई है. इस दौरान सैनी भी टीम में शामिल रहेंगे.
बीसीसीआई ने नटराजन को वनडे टीम में शामिल करने के साथ-साथ रोहित शर्मा और इशांत शर्मा के फिटनेस के बारे में भी अपडेट दिया है. रोहित और इशांत वनडे और टी20 टीम में शामिल नहीं हैं, लेकिन उनके टेस्ट टीम में शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही थी. अब बीसीसीआई ने बताया है कि इशांत टेस्ट सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाएंगे. इसलिए वे ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हो गए हैं.
बीसीसीआई ने यह भी साफ किया कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. 11 दिसंबर को उनका फिटनेस टेस्ट लिया जाएगा. इसके बाद ही उनके ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने या नहीं जाने की स्थिति साफ हो पाएगी.बोर्ड ने यह भी बताया है कि रोहित शर्मा के पिता कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे. यही वजह है कि रोहित टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने की बजाय मुंबई लौट आए. उनके पिता की तबीयत में सुधार हो रहा है.