एडम गिलक्रिस्ट (फोटो- @gilly381)
Ind Vs Aus: पिछले दिनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया. लेकिन पिछले हफ्ते ही उनके पिता की मौत हो गई.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 27, 2020, 1:19 PM IST
कमेंटेटर्स की बड़ी गलती
दरअसल ऑस्ट्रेलियाई पारी के सातवें ओवर के दौरान कप्तान विराट कोहली, नवदीप सैनी को गेंदबाजी के मोर्चे पर लेकर आए. तभी गिलक्रिस्ट और वॉर्न कमेंट्री कर रहे थे. ये दोनों इसी वक्त बताने लगे कि यहां नवदीप सैनी के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं होगा. दरअसल पिछले हिफ्ते ही इनके पिता का देहांत हुआ है. थोड़ी देर के बाद कमेंटटर्स की इस गलती को लेकर लोग ट्वीट करने लगे. बाद में गिलक्रिस्ट ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांग ली. गिली ने ट्वीट करते हुए कहा कि उनसे बड़ी गलती हो गई है.
You @ShaneWarne @gilly381 guys got it wrong! It was Mohammed Siraj’s father who passed away not Saini’s. @FoxCricket pic.twitter.com/b2tyyo7u2l
— Gary Singh (@gsbapla) November 27, 2020
सिराज के पिता का हुआ था निधनबता दें कि पिछले दिनों आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेजा गया. लेकिन पिछले हफ्ते ही उनके पिता की मौत हो गई. हालांकि बीसीसीआई ने उन्हें वापसी का विकल्प दिया था. लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही टीम के साथ रहने का फैसला किया था.
Yes, thanks @anshu2912 I realize I was mistaken in my mention. Huge apologies for my error, to both @navdeepsaini96 and Mohammed Siraj. 🙏😌 https://t.co/618EUIEyNU
— Adam Gilchrist (@gilly381) November 27, 2020
ये भी पढ़ें:- INDvsAUS: फिल ह्यूज को 4.08 बजे इस अंदाज में किया गया याद, वजह है बेहद खास
सैनी को मौका
पिछले दिनों नवदीप सैनी ने कमर में दर्द की शिकायत की थी. लिहाजा बीसीसीई ने पहले वनडे मैच से महज 10 घंटे पहले टीम इंडिया में टी. नटराजन को टीम में शामिल कर लिया. बीसीसीआई ने गुरुवार रात करीब पौने बारह बजे ट्वीट कर बताया कि टी. नटराजन को वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उन्हें नवदीप सैनी के रिजर्व के तौर पर टीम में जगह दी गई है. हालांकि सिडनी के मैच में नवदीप को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल गई.