IND VS AUS: मोहम्मद कैफ का बड़ा खुलासा- हार्दिक पंड्या को मिली क्रिकेट छोड़ने की सलाह, फिर उठाया बड़ा कदम

IND VS AUS: मोहम्मद कैफ का बड़ा खुलासा- हार्दिक पंड्या को मिली क्रिकेट छोड़ने की सलाह, फिर उठाया बड़ा कदम


IND VS AUS: हार्दिक पंड्या पर मोहम्मद कैफ का बड़ा खुलासा (फोटो साभार-बीसीसीआई ट्विटर)

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) कमर में चोट के चलते एक साल तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे, सिडनी वनडे के दौरान कमेंट्री कर रहे मोहम्मद कैफ ने खुलासा किया कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर को क्रिकेट छोड़ने के लिए कह दिया गया था.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    November 27, 2020, 4:35 PM IST

नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर जगह बनाई थी लेकिन अब वो एक बल्लेबाज के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. सिडनी वनडे में हार्दिक पंड्या को जब प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया तो कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने उनके चयन पर सवाल किये. दरअसल टीम इंडिया 5 गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी और हार्दिक पंड्या को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई. बता दें पंड्या कमर दर्द के चलते गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, पूरे आईपीएल में भी वो बतौर बल्लेबाज मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और टीम इंडिया ने भी उन्हें इसी भूमिका में मैदान पर उतारा. पंड्या जब मैदान पर उतरे तो मोहम्मद कैफ ने उनके बारे में बड़ा खुलासा किया. कैफ ने कमेंट्री के दौरान बताया कि पंड्या को क्रिकेट तक छोड़ने के लिए कह दिया गया था.

कैफ का पंड्या पर बड़ा खुलासा
मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने सोनी नेटवर्क पर हिंदी कमेंट्री के दौरान कहा कि हार्दिक पंड्या को फैंस अगले कुछ सालों तक गेंदबाजी करते हुए नहीं देख पाएंगे. कैफ बोले कि उनकी कमर की चोट इतनी गंभीर थी कि फीजियो ने उन्हें क्रिकेट तक छोड़ने की सलाह दे दी थी. हालांकि पंड्या ने इससे इनकार कर दिया और उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया. मोहम्मद कैफ ने कहा कि पंड्या अब बतौर बल्लेबाज खेलना चाहते हैं और टीम इंडिया भी उनपर भरोसा जता रही है.

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान फिंच ने डीन जोंस को छोड़ा पीछे, बुमराह की गेंद पर रचा इतिहासपंड्या ने सिडनी वनडे में ठोका ताबड़तोड़ अर्धशतक

पंड्या ने सिडनी वनडे के दौरान खुद को साबित भी किया. दाएं हाथ का ये बल्लेबाज उस वक्त मैदान पर उतरा जब टीम ने चार विकेट गंवा दिये थे. पंड्या ने क्रीज पर उतरते ही ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को बैकफुट पर ला खड़ा किया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने खबर लिखे जाने तक महज 31 गेंदों में अर्धशतक ठोका, जिसमें उनके बल्ले से 4 छक्के भी निकले. पंड्या ने धवन के साथ शतकीय साझेदारी भी की. साफ है हार्दिक पंड्या अब बतौर बल्लेबाज भी टीम इंडिया के लिए एक बड़े मैच विनर हैं और उनपर आगे भी विश्वास किया जाएगा.





Source link