आज ही के दिन छह साल पहले गेंद लगने से फिलिप ह्यूज्स की मौत हो गई थी.
27 नवंबर क्रिकेट जगत के लिए बेहद भावुक करने वाला पल भी है, क्योंकि आज ही के दिन 2014 में इस दिन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलिप ह्यूज (Phillip Hughes) ने अपनी जान गंवाई थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 27, 2020, 11:40 AM IST
ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार शाम 4.08 बजे फिलिप ह्ययूज को याद किया गया. दरअसल, ह्यूज 408वें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कैप खिलाड़ी थे. ऐसे में उन्हें इस वक्त पर याद किया गया. इसके साथ ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड के बड़े स्क्रीन पर फिल ह्यूज की तस्वीर भी लगाई गई. ह्यूज का निधन हुए आज छह साल का वक्त बीत गया है. क्रिकेट जगत के लिए यह बेहद भावुक करने वाला पल रहा.
IND vs AUS: बीसीसीआई अधिकारी ने बताया- रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे या नहीं?
फिलिप ह्यूज ने अपनी पारी में नाबाद 63 रन बनाए थे. ऐसे में टि्वटर पर 63 नॉटआउट फॉरएवर भी ट्रेंड हो रहा है. दरअसल, 25 नवंबर 2014 को फिल ह्यूज साउथ ऑस्ट्रेलिया की ओर से न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ खेलने उतरे थे.NZvsPAK: सरफराज अहमद सहित पाकिस्तान के छह क्रिकेटर कोरोना पॉजिटिव, प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप
शेफील्ड शील्ड का यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा था. ह्यूज ने हेल्मट पहना हुआ था, लेकिन तभी सीन एबॉट की एक गेंद उनके कान के निचले हिस्से पर जा लगी और वह मैदान पर ही बेहोश होकर गिर गए. दो दिन तक अस्पताल में रहने के बाद 27 नवंबर 2014 को उनकी मौत हो गई.
Tributes to Phil Hughes#63NotOutForever pic.twitter.com/XlCmjdiUxj
— Cricketopia (@CricketopiaCom) November 27, 2020
#63notout #63NotOutForeverLIVE #AUSvsIND Comms: 👉https://t.co/2wExmQAMqe 👈#INDvAUS pic.twitter.com/tB4z9SSftB
— 🏏FlashScore Cricket Commentators (@FlashCric) November 27, 2020
It’s 4.08 pm in Australia and Phil Hughes Australian cap is 408. Lovely gesture to remember him. pic.twitter.com/wHGkJh4VRC
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 27, 2020
“Phillip Hughes was, and will always be, loved by the entire Australian cricket family. His legacy will live forever.”- @HockleyNick pic.twitter.com/abnRDdyfG4
— Cricket Australia (@CricketAus) November 27, 2020
बता दें फिलिप ह्यूज ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 वनडे मैच खेले. उन्होंने टीम के लिए 1 टी-20 इंटरनेशनल मैच में भी हिस्सा लिया. ह्यूज ने टेस्ट मैचों में 3 शतक और 7 अर्धशतकों की मदद से 1535 रन बनाए, वहीं वनडे में उन्होंने 24 पारियों में 2 शतक और 4 अर्धशतक की मदद से 826 रन ठोके. उन्होंने लंबे समय तक काउंटी क्रिकेट भी खेला. ह्यूज की मौत महज 25 साल की उम्र में हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने अपना एक बड़ा बल्लेबाज खो दिया था.