न्यूजीलैंड की शानदार जीत (फोटो- Blackcaps)
NZ Vs WI: 59 रनों के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ की आधी टीम पेवेलियन लौट गई. लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने रनों की बारिश कर दी. पोलार्ड ने सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 27, 2020, 6:25 PM IST
फर्ग्यूसन का कमाल
वेस्ट इंडीज़ को फ्लेचर और किंग ने धमाकेदार शुरुआत दी. 3 ओवर में ही वेस्टइंडीज़ का स्कोर बिना किसी नुकसान के 55 रनों पर पहुंच गया. इस दौरान 5 चौके और 3 छक्के लगे. लेकिन इसके बाद फर्ग्यूसन और टिम साऊदी ने विकटों की झड़ी लगा दी. सिर्फ 2 रनों के अंदर वेस्ट इंडीज़ के 5 विकेट गिर गए. फ्लेचर, हेटमायर, किंग, पॉवेल और पूरन सारे बल्लेबाज़ आउट हो गए. फर्ग्यूसन ने सिर्फ 21 रन देकर 5 विकेट ले लिए. जबकि साऊदी को 2 विकेट मिले.
What a finish to the first international of the season! Santner and Neesham with a top closing partnership. Highlights|https://t.co/jRVPglfns1 #NZvWI pic.twitter.com/YCOyIVPqAW
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) November 27, 2020
पोलार्ड का धमाल
59 रनों के स्कोर पर वेस्टइंडीज़ की आधी टीम पेवेलियन लौट गई. लेकिन इसके बाद पोलार्ड ने रनों की बारिश कर दी. पोलार्ड ने सिर्फ 37 गेंदों पर 75 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 8 छक्के लगाए. बारिश के चलते वेस्टइंडीज़ को सिर्फ 16 ओवर खेलने का मौका मिला. इस दौरान वेस्ट इंडीज़ ने 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बना डाले.
ये भी पढ़ें:- Ind Vs Aus: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से हराया, 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 की बढ़त
न्यूजीलैंड की जीत
बारिश के चलते कई बार मैच को रोकना पड़ा. जवाब में न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही सिर्फ 63 के स्कोर पर 4 विकेट गिर गए. लेकिन इसके बाद जिमी निशम और डेवॉन कॉनवे ने शानदार बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को धमाकेदार जीत दिला दी. नीशम ने शानदार 48 रनों की पारी खेली.