Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बर्तन में जमा हो रहा सफेद पावडर, बाल सफेद होकर झड़ रहे
- नतीजा; पानी सप्लाय के नाम पर फैला पौन करोड़ का बिजनेस
- ऐसा पानी कितना शुद्ध? इसकी कोई जांच ही नहीं
(राजेश पांचाल). शहर की 33 कॉलोनियाें में पीएचई की पाइप लाइन नहीं है। यहां के रहवासी बोरवेल या आरओ की कैन के भरोसे हैं। जिसका स्वाद भी अलग है और टीडीएस (टोटल डिजॉल्व सॉल्यूबिलिटी) भी ज्यादा है। नतीजा त्वचा, हड्डी से जुड़े रोग।
इंदौर रोड की कॉलोनियों में ट्यूब वेल के पानी से बीमारियां होने पर पीएचई ने 6.5 करोड़ रुपए खर्च कर पाइप लाइन तो डाली लेकिन कनेक्शन नहीं किया। अब इन कॉलोनियों को नई टंकियों से पानी देने का दावा किया जा रहा है। भास्कर ने इन कॉलोनियों के ट्यूबवेल के नाम का टीडीएस जांचा तो पता लगा इसका आंकड़ा 1000 से 2500 तक पहुंच रहा है जबकि मंगलवार को पीएचई ने जो पानी शहर में सप्लाय किया उसका टीडीएस 327-333 तक था।
साफ है पीएचई की पाइप लाइन नहीं होने से इन क्षेत्र के रहवासी 3 से 8 गुना ज्यादा टीडीएस का पानी पी रहे हैं। पीएचई अफसर संतोष दायमा का कहना है कि इंदौर और देवास रोड की कॉलोनियों में पाइप लाइन डालने का काम चल रहा है। नई टंकियों से इन क्षेत्रों में सप्लाय की जाएगी।
बर्तन में जमा हो रहा सफेद पावडर, बाल सफेद होकर झड़ रहे
केस 1. इंदौर रोड स्थित अर्पिता काॅलोनी निवासी देवेंद्र व्यास का कहना है कि 2005 से वह चर्म रोग से पीड़ित हैं। क्षेत्र मे अधिकांश रहवासी पेट दर्द, पथरी की समस्या से ग्रस्त हैं। हार्ड वाटर के कारण महिलाओं के 50 फीसदी तक बाल झड़ गए हैं।
केस 2. एमआर-5 की कॉलोनी महालक्ष्मी विहार की प्रेमलता शर्मा बताती हैं कि घर के बर्तन काले और बदरंग हो गए हैं। डिटर्जेंट से साफ करने के बावजूद सफेद रंग का पाउडर रह जाता है। इसके अलावा सिरदर्द, अपच और पेटदर्द की समस्या आम है।
यहां पीएचई की पाइप लाइन नहीं
देवास रोड: कल्पतरु, महाकाल एवेन्यू, हरसिद्धि एवेन्यू, शिवांश सिटी, डिवाइन वैली, सांई विहार, शिप्रा विहार, त्रिवेणी विहार, शिवधाम, सनराइज सिटी।
इंदौर रोड: महेश विहार, महावीर बाग, प्रशांति एवेन्यू, अर्चना, आराधना, गंगानगर, अभिषेक नगर, न्यू अभिषेक नगर, राजनंदिनी परिसर, मित्र नगर, तृप्ति विहार, दीप्ति विहार, अर्थव।
मक्सी रोड: रतन गाेल्ड, ग्रेटर रतन, तिरुपति धाम, पद्मावति, महाराणा प्रताप नगर, तिरुपति सेफरॉन, गुलमोहर, कैलाश एंपायर, राज रॉयल्स, महालक्ष्मी, शीतल पैलेस।
किन वार्ड में बनाई जा रही टंकियां
मोहल्ला वार्ड
ऋषिनगर 50
महेश विहार 48
कानीपुरा 4
सांदीपनिनगर 17
शंकरपुरा 40
अलकापुरी 42
जूना सोमवारिया 13
पटेलनगर 7
विक्रमनगर 52
दावे यह भी लेकिन काम नहीं हुए
टंकियों को मेन लाइन से जोड़ेंगे: कॉलोनियों में नई पाइप लाइन डाली जाएगी। मेन लाइन से कॉलोनियों को जोड़ा जाएगा।
सिंहस्थ सामग्री का उपयोग: कॉलोनी में सिंहस्थ की बची हुई पाइप लाइन व उपकरणों का उपयोग किया जाएगा।