ऊमरी के ग्राम ढोंचरा में हुआ हादसा: ट्रैक्टर पर बैठकर खेत जुतवा रहे थे वृद्ध, झटके से गिरे, पहिया निकलने से मौत

ऊमरी के ग्राम ढोंचरा में हुआ हादसा: ट्रैक्टर पर बैठकर खेत जुतवा रहे थे वृद्ध, झटके से गिरे, पहिया निकलने से मौत


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

ऊमरी थाना क्षेत्र के ग्राम ढोंचरा में एक वृद्ध की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। घटना शुक्रवार की दोपहर करीब 12.30 बजे के करीब की है। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। साथ ही मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।

ढोंचरा निवासी हरिओम (30) पुत्र हरविलास ओझा ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के माताप्रसाद ओझा (60) पुत्र शंकर ओझा गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे अपना छह बीघा वाला खेत जुतवा रहे थे। ट्रेक्टर गांव का इंद्रजीत सिंह राजावत चला रहा था। जबकि माताप्रसाद ट्रैक्टर के मडगार्ड पर बैठे हुए थे। ट्रैक्टर के नीचे पत्थर आने वे अचानक मडगार्ड से नीचे गिर पड़े और उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतनी जल्दी हुआ की ट्रैक्टर चालक को घटना के बाद पता चला। घटना की जानकारी लगते ही ऊमरी पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही मृतक के शव का पीएम कराया और मर्ग कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया है।

दबोह में ट्राॅली पलटने के मामले में चालक पर केस
इधर दबोह भांडेर रोड पर गुरुवार की दोपहर दो बजे गौरा गांव के पास ट्राॅली पलटने से 25 लोग घायल हो गए थे। दबोह पुलिस ने इस मामले में ट्रैक्टर चालक जबर सिंह कुशवाह निवासी बड़ा पोरसा जिला दतिया के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह सभी लोग बड़ा पोरसा से दबोह के रेहकुला माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे। तभी गौरा गांव के पास यह हादसा हो गया। इस हादसे में एक-दो लोगों की हालत गंभीर भी बताई जा रही थी।



Source link