किन्नर का नाटक पड़ा महंगा: बधाई लेने के लिए युवक ने रचा स्वांग; असली किन्नरों ने की पिटाई; कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस

किन्नर का नाटक पड़ा महंगा: बधाई लेने के लिए युवक ने रचा स्वांग; असली किन्नरों ने की पिटाई; कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Fake Eunuch Returned With Congratulations, Confronted The Real One, Beaten And Tore The Clothes And Took Out A Procession On The Road.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर21 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मारपीट और जुलूस निकालने के बाद असली किन्नर राेहित को थाने के सामने छोड़ गए।

एक युवक को किन्नर का स्वांग रचकर बधाई लेना महंगा पड़ गया। जब वह वापस लौटा, तो उसका सामना असली किन्नरों से हो गया। किन्नरों ने उसे बीच सड़क पर पीटा। बेहोश हो गया, तो पानी डालकर होश में लाए। इसके बाद जुलूस निकाला और कपड़े भी फाड़ दिए। घटना शनिवार शाम इंदरगंज की है। घायल युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

छप्परवाला पुल के पास किराए का कमरा लेकर रोहित कन्नोजिया नामक युवक रहता है। काफी समय से वह किन्नर बनकर शहर में घूम रहा था। शनिवार को वह एक घर में शादी के बाद बधाई लेने पहुंचा। बधाई में मिले पैसे लेकर वह घर पहुंचा ही था कि वहां अनीता किन्नर, प्रिया, मुस्कान, कुल्टा, शिल्पा अपने 10 से 15 साथियों के साथ खड़ी मिलीं। उन्होंने रोहित की पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने उसे इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद भी उन्हें रहम नहीं आया। पानी डालकर उसे होश में लाए और फिर पीटना शुरू कर दिया।

कपड़े फाड़कर निकाला जुलूस

मारपीट के बाद असली किन्नरों ने रोहित को सबक सिखाने के लिए उसके कपड़े फाड़े और जुलूस भी निकाला। उसे छप्परवाला पुल से लेकर काजल टॉकीज व पुराना हाईकोर्ट से इंदरगंज लाए। यहां जब वह बेहोश हो गया, तो किन्नर उसे थाने के पास छोड़कर भाग गए। पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के बाद अनीता, प्रिया, मुस्कान, कुल्टा व शिल्पा के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।



Source link