- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Dal Merchant Was Robbed To Meet Bulut’s Installment And Girlfriend’s Expenses, 11.26 Lakh Recovered
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कोलारस में दाल व्यवसायी से चार दिन पहले हुई लूट का खुलासा करते एसपी शिवपुरी राजेश सिंह
- लूट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
कोलारस में दाल व्यापारी से 18 लाख रुपए की लूट करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी आरोपी 20 से 25 साल के युवा हैं और कोई खास अपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। सिर्फ बुलट की किश्त भरने और गर्लफ्रेंड के खर्चे पूरे करने के लिए इस लूट को अंजाम दिया है। पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने 11.26 लाख रुपए नकद, वारदात में उपयोग होने वाली बुलट बरामद कर ली है। शेष रकम फरार चौथे आरोपी के पास है।
यह थी घटना
24 नवंबर दोपहर 1 बजे शिवपुरी के कोलारस थाना के पास दाल व्यवसायी गर्वित सिंघल बैंक से 18 लाख रुपए लेकर दाल मिल वापस जा रहे थे तभी कोलारस थाना से 100 मीटर की दूरी पर बुलट सवार तीन बदमाश आंख में मिर्च झोंककर 18 लाख रुपए का बैग लूट ले गए थे। घटना से व्यापारियों में काफी आक्रोश था। व्यापारियों ने पांच दिन का अल्टीमेटम देकर आंदोलन की धमकी दी थी।
बुलट और पगड़ी से पहुंचे गैंग तक
एसपी शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के पास सिर्फ एक बुलट सवार का फुटेज और लुटेरों में एक पगड़ी पहने था यह इनपुट था। इसी पर काम कर पुलिस ने छानबीन की तो कुछ नाम सामने आए। इनमें एक पगड़ी पहनता था। इसी बीच सूचना मिली कि कोलारस के भेड़ फाॅर्म के पास संदेही तीनों बदमाशों को देखा गया है। जिस पर पुलिस की टीम ने दबिश देकर तीनों को हिरासत में लिया है। नए लड़के थे कुछ ही देर में थाना में पूरी वारदात का खुलासा कर दिया। उनके पास से लूट की रकम का 11.26 लाख रुपए, बुलट बरामद हो गई है। चौथे आरोपी का नाम भी इन्होंने बताया है। तीनों की गर्लफ्रेंड थीं और उनके खर्चे ज्यादा थे इसलिए भी लूट करनी पड़ी।
20 दिन से कर रहे थे रैकी
लुटेरों ने यह भी बताया है कि कई बार वह व्यापारी को बैंक से पैसा ले जाते देखते थे। वह अकेला ही आता था। इस पर 20 दिन पहले लूट की साजिश रची। रोज रैकी की। तीन लोगों ने 24 नवंबर को लूट को अंजाम दिया। उस समय चौथा साथी व्यापारी की दालमिल के पास सक्रिय था और पूरी नजर रखे था।