गुना में मामूली विवाद में हत्या: सिगरेट पीने के लिए दलित ने नहीं दी माचिस; चचेरे भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला

गुना में मामूली विवाद में हत्या: सिगरेट पीने के लिए दलित ने नहीं दी माचिस; चचेरे भाइयों ने लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dalit Did Not Give Matches For Cigarette Smoking; Cousins Beaten To Death With Sticks

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वारदात के बाद गांव में तनाव की स्थित बन गई। इस पर सीएसपी ने समझाइश दी और मामला शांत करवाया।

बजरंगगढ़ के करोद गांव में एक दलित व्यक्ति की शुक्रवार दोपहर दो चचरे भाइयों ने लाठियों से पीट-पीट कर हत्या कर दी। युवक का कसूर सिर्फ इतना था कि आरोपियों ने सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगी थी। उसने इनकार कर दिया था। इसी बात पर आरोपी भड़क गए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने बताया कि करोद निवासी 50 वर्षीय लालजी राम अहिरवार गांव में दोपहर करीब 3.30 बजे बैठा था। इसी दौरान 18 वर्षीय अंकित यादव व चचेरा भाई 20 वर्षीय यश यादव आए। उन्होंने लालजी राम ने सिगरेट पीने के लिए माचिस मांगी। लालजी राम ने माचिस नहीं होने का कहते हुए इंकार कर दिया। यह बात युवकों को नागवार गुजरी। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए घर से लाठी लाकर पिटाई शुरू कर दी। पिटाई के बाद आरोपी भाग निकले। खून से लथपथ लालजी राम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

सीएसपी ने समझाइश दी

दलित पर हुए हमले के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। मृतक के परिजन व रिश्तेदार इकट्‌ठा हो गए। सीएसपी नेहा पच्चीसिया बल लेकर पहुंचीं। उन्होंने आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं, प्रशासन ने मृतक के परिजन को 8.25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मंजूर की। अंत्येष्टि के लिए भी 20 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी। ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं मृतक का अंतिम संस्कार भी पुलिस की मौजूदगी में किया गया।



Source link