- Hindi News
- Local
- Mp
- Farming Was Done On Government Land Of Four Crores, Illegal Construction Was Demolished In Gohalpur Here
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अवैध निर्माण को तोड़ा गया
- पुलिस ने प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से अब्दुल रज्जाक द्वारा कब्जाई 1.54 हेक्टेयर भूमि खाली कराया
पुलिस और प्रशासन ने शनिवार को दो अलग कार्रवाई में डेढ़ हजार वर्गफीट में निर्मित अवैध निर्माण को तोड़ा और गोरैयाघाट में भू-माफिया से चार करोड़ की जमीन खाली कराई। अवैध निर्माण की कार्रवाई गोहलपुर में जहां दोपहर में हुई। वहीं गोरैयाघाट में शाम को पुलिस ने प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से कार्रवाई की। गौरैया घाट में ये कार्रवाई नया मोहल्ला अब्दुल रज्जाक के खिलाफ की गई। इससे पहले अब्दुल रज्जाक के रसल चौक स्थित होटल के अवैध हिस्से को तोड़ा गया था। वहीं पार्टनरशिप में संचालित दरबार होटल को भी पूर्व में तोड़ा गया था।

गोरैयाघाट में कार्रवाई को पहुंची टीम
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि सीएम के निर्देश पर जिले में भू-माफियाओं, चिटफंड कंपनी व सूदखोरों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पता चला कि रसूखदार और पूर्व में एनएसए में निरुद्ध रह चुका नया मोहल्ला निवासी अब्दुल रज्जाक ने गौरैया घाट में 1.54 हेक्टेयर नजूल की भूमि पर कब्जा किया है। गोरैयाघाट में उसकी डेयरी है। उक्त नजूल की भूमि पर उसने हरा चारा लगा रखा था। इस भूमि की मौजूदा बाजार मूल्य चार करोड़ के लगभग है।

कार्रवाई का विरोध करने वाले को पुलिस ने रोका
शाम को पहुंचा अमला
शाम चार बजे भारी पुलिस बल के साथ प्रशासन और नगर निगम का अमला पहुंचा। जेसीबी लगाकर इस भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इस दौरान रज्जाक के परिवार के सदस्यों ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए रोक दिया। सरकारी भूमि को कब्जा करने के लिए सीमेंट के पोल से फैंसिंग की गई थी। इस मौके पर एसडीएम रांझी दिव्या अवस्थी, तहसीलदार नीरज, सीएसपी भावना मरावी, नगर निगम के दस्ता प्रभारी सागर बोरकर सहित गौर व बरेला थाने का बल मौजूद था।

गोहलपुर में 1500 वर्गफीट के अवैध निर्माण को तोड़ा गया
इधर गोहलपुर में अवैध निर्माण तोड़ा गया
इससे पहले दोपहर में एंटी माफिया सेल ने दमोहनाका गोहलपुर क्षेत्र में जबलपुर मार्बल नाम के व्यवसायिक संस्थान के डेढ़ हजार वर्गफीट में निर्मित भवन को तोड़ा दिया। बड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचे थे। सबसे पहले इसे खाली कराया गया। इसके बाद तोड़ने की कार्रवाई की गई। पूर्व में इसे नोटिस जारी किया गया था, लेकिन रसूख के बल पर उसने खाली नहीं किया। मौके पर तहसीलदार प्रदीप मिश्रा मौजूद रहे।