बिजली कंपनी: बांगरोद सब स्टेशन का मेंटेनेंस आज, दो घंटे रहेगी बंद कई गांवों की बिजली

बिजली कंपनी: बांगरोद सब स्टेशन का मेंटेनेंस आज, दो घंटे रहेगी बंद कई गांवों की बिजली


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बिजली कंपनी शनिवार को बांगरोद सब स्टेशन का मेंटेनेंस करेगी। बांगरोद उपकेंद्र के फीडरों के साथ बांगरोद, बाजनखेड़ा, मलवासा एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहेगी। बिजली कंपनी डेलनपुर उपकेंद्र का मेंटेनेंस भी करेगी। इससे डेलनपुर, जामथुन, नंदलई, पीपलीपाड़ा, बिड़पाड़ा, गुलरीपाड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहेगी।



Source link