Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बिजली कंपनी शनिवार को बांगरोद सब स्टेशन का मेंटेनेंस करेगी। बांगरोद उपकेंद्र के फीडरों के साथ बांगरोद, बाजनखेड़ा, मलवासा एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहेगी। बिजली कंपनी डेलनपुर उपकेंद्र का मेंटेनेंस भी करेगी। इससे डेलनपुर, जामथुन, नंदलई, पीपलीपाड़ा, बिड़पाड़ा, गुलरीपाड़ा एवं आसपास के क्षेत्रों की बिजली सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहेगी।