Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम12 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिली कंपनी शनिवार को 11 केवीए बालाजी नगर फीडर मानसून पश्चात मेंटेनेंस करेगी। बालाजीनगर, तेजानगर, शुभम रेसीडेंसी, संत रविदास चौक, करमदी रोड, कालिका विहार, तुलसी विहार एवं आसपास के इलाकों की बिजली सुबह 8.30 से दोपहर 12.30 बजे तक बंद रहेगी। 11 केवीए अष्ट विनायक फीडर का मेंटेंनेंस होगा। अष्ट विनायक कॉलोनी की बिजली भी बंद रहेगी।