कोरोना महामारी की वजह से देश में ज्यादातर लोग अपने वाहन से यात्रा करना पसंद कर रहे है. जिसका सीधा फायदा ऑटो सेक्टर (auto sector) को मिल रहा है. आपको बता दें आर्थिक मंदी और कोरोना महामारी के बावजूद फेस्टिव सीजन (Festive season) मे ऑटो सेक्टर में जमकर कारों की बिक्री हुई है. जिसकी बड़ी वजह कोविड-19 (Covid-19) के दौरान सेफ जर्नी करना भी है. लेकिन देश में बहुत से ऐसे लोग भी है जो नई खरीदने में सक्षम नहीं है. ऐसे में इन लोगों के पास सेकंड हैंड कार (Second hand car) खरीदने का बेहतरीन ऑप्शन है. क्योंकि दिल्ली में कई ऐसे कार मार्केट है जहां आपको अच्छी कंडीशन और उचित कीमत (Fair price) पर सेकंड हैंड कार मिल सकती है. आइए इन मार्केट के बारे में जानते है.
Source link
यहां है देश का सबसे बड़ा सेकंड हैंड कार का बाजार, इधर मिलेंगी बेहद सस्ती कार
