- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- The Bloodied Corpse Found In The Drain Of Salesmen In Jabalpur, Was Stabbed With A Sharp Weapon In The Neck, Back And Hands.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीएम के बाद शव को वाहन में ले जाते परिजन
- कपड़े की दुकान में था सेल्समैन, परिवार में पत्नी और दो छोटी बेटियां
- रांझी क्षेत्र के जीआईएफ गेट नंबर दो के सामने अखाड़ा मोहल्ले में मिला शव
रांक्षी क्षेत्र में 40 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से गर्दन, हाथ व पीठ पर वार कर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह उसकी रक्तरंजित लाश जीआईएफ गेट नंबर दो के सामने अखाड़ा मोहल्ले में नाले में मिली। मृतक कपड़े की दुकान में काम करता था। परिवार में पत्नी और दो छोटी बेटियां हैं। शुक्रवार रात 10.30 बजे वह घूमने की बात कहकर निकला था। सुबह 7.30 बजे उसकी लाश मिली। रांझी पुलिस ने हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है।

पीएम के दौरान मेडिकल में परिचितों से जानकारी लेती रांझी पुलिस
रांझी पुलिस ने बताया कि शव की पहचान अखाड़ा मोहल्ला निवासी सोनू सिंह ठाकुर (40) के रूप में हुई। वह पत्नी नीतू सिंह और दो छोटी बेटियों तनु और बिट्टू के साथ रह रहा था। सोनू घमंडी चौक फुहारा में कपड़ा दुकान में काम करता था। पत्नी नीतू ने पुलिस को बताया कि रात 10.30 बजे वह घूमने निकला था। तब से पता नहीं चल रहा था। सुबह 7.30 नाले में उसकी रक्तरंजित लाश मिली। परिचित कमला भंडार अधारताल निवासी पप्पू ठाकुर ने पुलिस को खबर दी। मौके पर पुलिस के साथ एफएसएल की टीम भी पहुंची थी।
नाले में पीठ के बल पड़ा मिला शव
रांझी टीआई आरके मालवीय ने बताया कि नाले में सोनू ठाकुर का शव पीठ के बल पड़ा था । उसके गर्दन पर धारदार हथियार का गहरा घाव मिला। वहीं हाथ, पीठ पर भी चोट के निशान मिले हैं। हैरानी की बात ये है कि मोहल्ले में हत्या होने के बाद भी सुबह तक किसी को भनक नहीं लगी। किसी ने चीख तक नहीं सुनी। पुलिस को संदेह है कि हत्या में किसी जानने वाले का हाथ हो सकता है। लाश को वहां फेंका जाना प्रतीत हो रहा है। सोनू मूलत: हिनौता हटा दमोह का रहने वाला था। कुछ दिन पहले ही दुकान में वह गिर गया था। तब से दुकान पर भी नहीं जा पा रहा था। घर जाने के लिए दुकान मालिक से पैसे मांग रहा था।