ये हैं कोरोना जनप्रतिनिधि: शादियों में मेहमानों पर अंकुश, विधायक की रैली को खुली छूट

ये हैं कोरोना जनप्रतिनिधि: शादियों में मेहमानों पर अंकुश, विधायक की रैली को खुली छूट


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

बड़ामलहरा19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधायक प्रद्युम्न लोधी की आभार रैली में उमड़ी भीड़

  • खुद संक्रमित होने के बावजूद सावधानी नहीं बरत रहे प्रद्युम्न

उप चुनाव में 17 हजार वोटों के अंतर से जीते भाजपा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने नगर में आभार रैली निकाल कर नगर व क्षेत्र के मतदाताओं का आभार जताया। विधायक की इस आभार रैली में कोविड नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं, इस दौरान न तो सोशल डिस्टेंस दिखा और न ही अधिकांश चेहरों पर मास्क नजर आया।

नगर के हनुमान बाग से गाजे बाजे के साथ आभार रैली शुरू हुई। इसमें हजारों की संख्या में विधायक समर्थक शामिल हुए। इस दौरान जगह-जगह माल्यार्पण कर और तिलक लगाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। कई स्थानों पर उनका तुलादान भी किया गया। उनकी रैली प्रमुख मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पहुंचकर आभार सभा में बदल गई।

सभा में विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि चुनाव पूर्व जो वायदे मैंने, उमाजी ने और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किए हैं, उन वायदों को पूरा किया जाएगा। उमा जी ने मुझसे कहा था कि मैं हर 3 माह में तुम्हारे कार्यों की मॉनीटरिंग करूंगी। विधायक ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को सड़कों की सूची दी है, 3 माह में सड़कों का काम शुरू हो जाएगा।

बिजली समस्या को देखते हुए ट्रांसफार्मर बदले गए हैं, कांग्रेस द्वारा खेतों में ट्रांसफार्मर रखने की बंद योजना को फिर चालू कराया जाएगा। उड़द की फसल नष्ट होने पर मुआवजा राशि किसानाें के खातों में जल्द भेजी जाएगी। उन्होंने कहा कि मेरे रहते माफिया राज नहीं चलेगा। बकस्वाहा में बंदर प्रोजेक्ट के पास आइटीआई कॉलेज खोला जाएगा।

आभार सभा बस स्टैंड पर रखी गई थी। बस स्टैंड नेशनल हाइवे पर होने के कारण सभा के दौरान जाम लग गया। जिसके चलते आम राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। 90 फीसदी लोगों ने नहीं लगाया मास्क: बड़ामलहरा में विधायक की आभार रैली और आभार सभा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाईं गईं। रैली में 90 फीसदी चेहरे बिना मास्क के रहे, लेकिन न पुलिस ने रोका और न प्रशासनिक अधिकारियों ने।

भगवां और घुवारा में भी कोविड नियमों की अनदेखी

घुवारा. बड़ामलहरा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक प्रद्युम्न सिंह ने शुक्रवार की शाम घुवारा और भगवां में गाजे बाजे के साथ आभार रैली निकाल कर जनता का आभार जताया। जगह-जगह उनका स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक बिना मास्क के नजर आए। उनके समर्थक भी बिना मास्क लगाए दिखे, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग दिखाई नहीं दी।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोरोना की गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाने में कहीं से कही तक कसर नहीं छोड़ी है। कोरोना महामारी की गाइडलाइन को दरकिनार करते हुए सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाई गई है। न ही सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया और न ही भाजपा कार्यकर्ता मास्क लगाए दिखे।



Source link