आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़ रूपये में खरीदा था.
Australia vs India: ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन बनाए. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल विकेट (KL Rahul ) के पीछे खड़े होकर यह देख रहे थे.
- News18Hindi
- Last Updated:
November 28, 2020, 10:45 AM IST
किंग्स इलेवन पंजाब के कोच वसीम जाफर भी ट्विटर पर एक मीम शेयर करने से खुद को नहीं रोक पाए. वसीम जाफर के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब के आधिकारिक हैंडल से भी ट्वीट आया, जिसमें लिखा हुआ था कि मैक्सवेल को ऐसे बल्लेबाजी करते हुए देखना बिटरस्वीट है.
.@klrahul11 behind the stumps right now#Maxwell #AUSvIND pic.twitter.com/R2EO0872uv
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) November 27, 2020
आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब ने ग्लेन मैक्सवेल को 10 करोड़ रूपये में खरीदा था. आईपीएल में 106 गेंदों पर मैक्सवेल एक बार भी छक्का नहीं लगा पाए थे. भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने 19 गेंदों पर ही 3 छक्के जड़ दिए. केएल राहुल बतौर विकेटकीपर यह सब देख रहे थे और फैन्स ने उनके जमकर मीम्स शेयर किये.
Bittersweet seeing Maxwell do what he does best 🙂#SaddaPunjab #AUSvIND
— Kings XI Punjab (@lionsdenkxip) November 27, 2020
ग्लेन मैक्सवेल की बल्लेबाजी को लेकर बॉलीवुड की अलग-अलग फिल्मों के डायलॉग के मीम्स शेयर करते हुए केएल राहुल का मजाक बनाया. किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान अपने उस खिलाड़ी के शॉट देख रहा था जिसने इस बार आईपीएल में एक बार भी छक्का नहीं लगाया.
#KLRahul Behind The Stump after Seeing #Maxwell Performance#INDvAUS pic.twitter.com/94Fga8mfou
— ⚡AK⁴⁷⚡ (@MeHunBadBoy) November 27, 2020
After seeing Maxwell’s inningKl Rahul ……#INDvsAUS #Maxwell pic.twitter.com/N0vhDAQs1q
— Jit Dadhaniya (@DadhaniyaJit) November 27, 2020
Glenn Maxwell hits a six off a switch hit. He didn’t hit a single six in the IPL and now fires one with switch hit, his IPL captain KL Rahul is just right behind the stumps. pic.twitter.com/8KQBRpKFOS
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 27, 2020
ट्विटर पर केएल राहुल और मैक्सवेल को लेकर काफी बातें कही गई और फनी चीजें शेयर करते हुए फैन्स ने मैक्सवेल की पारी को ट्विटर पर मनोरंजन का साधन बना दिया. भारतीय टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 374 रन बनाए. जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 308 रन बनाए. कंगारुओं ने 66 रनों से जीत हासिल की.