ग्लेन मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 45 रन की आतिशी पारी खेली (फोटो क्रेडिट: आईसीसी ट्विटर हैंडल )
दरअसल ग्लेन मैक्सवेल और जिम्मी नीशाम दोनों ही आईपीएल में केएल राहुल की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब की तरफ से खेलते हैं और इस सीजन दोनों का ही प्रदर्शन काफी खराब रहा. मगर आईपीएल के बाद दोनों ने अपने पहले इंटरनेशनल मैच में कोहराम मचा दिया
- News18Hindi
- Last Updated:
November 28, 2020, 2:50 PM IST
इस वजह से सोशल मीडिया पर कोहली और राहुल का काफी मजाक भी उड़ा. राहुल तो जिम्मी नीशाम के कारण भी ट्रोलर्स के निशाने पर थे, दरअसल नीशाम भी आईपीएल में नहीं चल पाए थे, मगर शनिवार को ही वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 24 गेंदों पर 48 रन जड़कर न्यूजीलैंड को जीत दिला दी थी.
भारत के खिलाफ जब मैक्सवेल आतिशी बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय राहुल विकेटकीपिंग कर रहे थे. इसके बाद राहुल पर काफी मीम्स बने. एक फैन से गुस्से में देखते हुए केएल राहुल की एक एडिट तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कहा कि मैक्सवेल और नीशाम की पारी को देखने के बाद राहुल.यह भी पढ़ें :
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली हार के बाद सिडनी घूमने निकले भारतीय क्रिकेटर
इस मीम पर नीशान ने लिखा कि ये वास्तव में अच्छा है, मैक्सवेल. इसके बाद मैक्सवेल ने लिखा कि मैंने बल्लेबाजी के दौरान माफी मांग ली थी. मैक्सवेल की बात करें तो आईपीएल के इस सीजन में वह एक भी छक्का नहीं लगा पाए थे. वहीं भारत के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 5 चौके और तीन छक्के जड़ दिए थे.