कार्रवाई: बकायादार का बिजली कनेक्शन काटा, कर्मचारी भी तैनात किया

कार्रवाई: बकायादार का बिजली कनेक्शन काटा, कर्मचारी भी तैनात किया


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भिंडएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
  • बकाया राशि जमा करने पहले बनवा ली रसीद, फिर देने से किया इंकार

शहर के नेहरू बालबाड़ी स्कूल के पास एक दुकान पर बिजली बिल की बकाया राशि वसूलने गई टीम से पहले दुकानदार ने रसीद बनवा ली। लेकिन बाद में पैसे देने से इंकार कर दिया। ऐसे में विवाद बढ़ा तो बिजली कंपनी ने दुकान का बिजली कनेक्शन काट दी।

साथ ही दुकान के बाद एक कर्मचारी नियुक्त कर दिया। ताकि यदि दुकानदार चोरी से बिजली जलाता है तो उसके विरुद्ध केस दर्ज किया जा सके। शनिवार को बिजली कंपनी ने कुल 15 दुकानों पर कार्रवाई की। इस दौरान कुल 3.5 लाख रुपए बकाया राशि वसूल की।

दरअसल शहर के नेहरु बालबाड़ी स्कूल वाली गली में मोहम्मद कल्लू की लाजवाब सूट कलेक्शन के नाम से कपड़ों की दुकान है। उनकी दुकान पर बिजली कंपनी का 87 हजार रुपए बिल बकाया है। इसकी वसूली के लिए शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे बिजली कंपनी के एचआर आदित्य सिंह, जेई बीएस राणा अपनी टीम के साथ उनकी दुकान पर पहुंचे।

जहां उन्होंने जब बकाया बिल जमा करने की बात कही तो दुकान पर मौजूद जुनेद खान और उवेद खान ने 15 हजार रुपए जमा करने की बात कही। लेकिन बाद में उन्होंने उन्होंने पैसे जमा करने से मना कर दिया। जबकि बिजली कंपनी उनकी 15 हजार रुपए की रसीद बना चुकी थी। यह बहस इतनी बढ़ गई कि बिजली कंपनी ने उनका बिजली कनेक्शन काट दिया।



Source link