कोरोना: रविवार को कोरोना संक्रमण से तीन की मौत, 69 नए संक्रमित मिले

कोरोना: रविवार को कोरोना संक्रमण से तीन की मौत, 69 नए संक्रमित मिले


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रविवार को 1174 की सैंपलिंग की गई

रविवार को कोरोना संक्रमण से जिले में तीन लोगों की मौत हुई है। इनमें दो शहर और एक भिंड के रहने वाले हैं। साथ ही 1174 सैंपल की रिपोर्ट आई है उसमें 69 नए कोरोना संक्रमित निकले हैं। बीते रोज 82 संक्रमित मिले थे। सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। गंभीर और ऐसे मरीज जिनको सांस लेने में परेशानी थी उनको सुपर स्पेशियलिटी में भर्ती कराया गया है।

कोरोना संक्रमण से रविवार को तीन लोगों की मौत हुई है। सेवा नगर निवासी 82 वर्षीय कुंदन लाल चावला को सात दिन पहले संक्रमित होने पर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती किया गया था। उनकी रविवार को मौत हो गई है। इसके अलावा बिरला नगर निवासी 59 वर्षीय मंजू भदौरिया, भिंड निवासी 65 वर्षीय राजा बेटी की भी उपचार के दौरान मौत हुई है। इन तीनों का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के तहत लक्ष्मीगंज मुक्तिधाम में किया गया है। इसके साथ ही रविवार को 69 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, जेएएच के रेपिड एंटीजन टेस्ट की जांच में 3, प्राइवेट लैब की जांच में 27, जिला अस्पताल मुरार में हुई रेपिड एंटीजन की जांच में 6, जीआरएमसी की लैब की जांच में 33 नए संक्रमित मिले हैं।

तीन दिन में घटे संक्रमित

पिछले कुछ तीन से चार दिन में कोरोना संक्रमित की संख्या में कमी आई है। शुक्रवार को 107 संक्रमित मिले थे, जबकि यह शनिवार को 82 ही रह गए। रविवार को घटकर 69 संक्रमित मिले हैं। पर स्वास्थ विभाग की माने तो मौसम जिस तरह का है उसमें विशेष सावधानी बरतने की जरुरत है। जिनको जरा भी सर्दी, खांसी जुकाम है वह तत्काल टेस्ट करा लें।



Source link