छापामार कार्रवाई: बेलखादर गांव में सैनिटाइजर से बना रहे थे देसी शराब, 150 क्वाटर, कंटेनर व सामान हुआ जब्त

छापामार कार्रवाई: बेलखादर गांव में सैनिटाइजर से बना रहे थे देसी शराब, 150 क्वाटर, कंटेनर व सामान हुआ जब्त


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • In Belkhadar Village, Country Liquor Was Made From Sanitizer, 150 Quarries, Containers And Goods Seized

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

बाक्स में रखा सैनिटाइजर, जिससे बना रहे थे शराब

  • बहेरिया पुलिस के साथ विशेष दल ने की छापामार कार्रवाई, खेत में चल रही थी अवैध शराब की फैक्टरी

सस्ते सैनिटाइजर से लाल मसाला देसी शराब बनाने की एक फैक्टरी पकड़ी गई है। बहेरिया थाना क्षेत्र के बेलखादर गांव के एक खेत में कुछ लाेग अवैध रूप से शराब तैयार कर पैक करा रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापामारकर तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया। उनका एक साथी माैके से फरार हाे गया। फैक्टरी से 150 क्वार्टर, कंटेनर और शराब तैयार करने और पैकिंग का अन्य सामान मिला है। आसपास के गांवाें में यह शराब खपाई जा रही थी। आगामी पंचायत चुनाव में यहां से शराब सप्लाई करने की प्लानिंग थी।

कलर व एसेंस मिलाकर तैयार कर रहे थे मसाला

एडिशनल एसपी सिटी विक्रम कुशवाहा ने बताया कि बेलखादर में अवैध शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी गई है। यहां सफेद व नीले रंग के सस्ते सैनिटाइजर में कलर एसेंस मिलाकर देसी लाल मसाला शराब तैयार कराई जा रही थी। शराब पैक कर बेचने की तैयारी थी। माैके से करीब 55 लीटर अवैध शराब मिली।

जहरीली भी हाे सकती है यह शराब: पुलिस

पुलिस काे आशंका है कि यह शराब जहरीली हाे सकती है। इसकी जांच कराई जा रही है। गाैरतलब है कि उज्जैन में जहरीली शराब ने कई लाेगाें की जान ले ली थी। जानकारी के अनुसार आसपास के सड़ेरी, बड़कुआ, खड़ेरा आदि गांवाें में यह शराब खपाई जा रही थी। इन गांवाें में चाय-पान के टपराें पर देसी शराब बेची जा रही है।



Source link