- Hindi News
- Local
- Mp
- First The Viral Photo Of The Woman On Social Media, Then The Brother Was Stabbed To Death On The Thigh.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नाती की मौत से बदहवास दादी
- रांझी में 24 घंटे के अंदर हुई दूसरी हत्या से सनसनी, मृतक और चारों आरोपी नाबालिग
रांझी क्षेत्र में 24 घंटे के अंदर एक और हत्या से सनसनी फैल गई। करौंदी रेलवे लाइन के पास चार नाबालिगों ने 17 वर्षीय किशोर की जांघ पर चाकू से वार कर हत्या कर दी। किशोर की बहन की फोटो आरोपियों में एक ने सोशल मीडिया में वायरल की थी। इसे लेकर उनके बीच हुए विवाद के दौरान आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने चारों संदेही अपचारी किशोरों को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है।

कृष्णा की जीवित अवस्था की फोटो
जानकारी के मुताबिक मद्रास लाइन बापू नगर निवासी अशोक सिंह के तीन औलादों में मंझला कृष्णा (17) को शनिवार को सीओडी स्थित करौंदी रेलवे लाइन के पास 17 वर्षीय नाबालिग ने बातचीत के लिए बुलाया था। उक्त नाबालिग ने उसकी बेटी की फोटो सोशल साइट्स पर वायरल कर दी थी। इसे लेकर कृष्णा से कुछ कहासुनी हुई थी। समझौता करने की बात कहकर उसने कृष्णा को बुलाया था। कृष्णा चचेरे भाई राज को लेकर एक्टिवा से पहुंचा तो वहां नाबालिग के साथ उसके तीन अन्य साथी भी मौजूद थे।

राेते-बिलखते परिजन
फोटो वायरल करने की बात पर हुई बहस
नाबालिग से कृष्णा की फोटो वायरल करने की बात पर कहासुनी हो गई। इसी बीच आरोपियों में एक ने राज के सिर पर कड़ा से वार कर लहूलुहान कर दिया। वहीं नाबालिग आरोपी ने कृष्णा की जांघ पर चाइनीज चाकू से वार कर दिया। कृष्णा के जांघ की मुख्य नस कट गई। अधिक ब्लडिंग होने की वजह से कृष्णा बेहोश हो गया। चीख सुनकर आसपास के लोगों ने 108 को सूचना दी। एम्बुलेंस पहुंची तब तक कृष्णा की हालत बिगड़ चुकी थी। उसे सांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही थी, पर एम्बुलेंस में ऑक्सीजन नहीं था।

हत्या के बाद जमा भीड़
दो अस्पतालों में भटकना पड़ा
कृष्णा को लेकर परिजन पहले पुल नंबर दो स्थित निजी अस्पताल ले गए। वहां भर्ती करने से मना करने पर आगा चौक स्थित निजी अस्पताल ले गए। जहां रात 10.30 बजे उसकी मौत हो गई। हत्या की खबर पाकर रांझी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पिता अशोक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए चाराें अपचारी किशोरों को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।